नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अब कपड़ों की दुनिया में भी अपना कदम रख दिया है. हाल ही में धनतेरस के मौके पर बाबा रामदेव ने दिल्ली में 'पतंजलि परिधान' स्टोर का उद्घाटन किया था. बाबा रामदेव के इस स्वदेशी 'पतंजलि परिधान' स्टोर में अब मॉडर्न फटी हुई जींस भी मिलेगी, जिसे खुद उन्होंने लॉन्च किया है. स्वामी रामदेव का कहना है कि अधिकतर विदेशी कंपनियां ब्रांडेड कपड़े महंगे दामों पर बेचती हैं, लेकिन पतंजलि परिधान स्टोर में विदेशी कंपनियों की तुलना में कपड़े बेहद कम दामों पर मिलेंगे.
बता दें कि स्वामी रामदेव ने पुरुषों के लिए सभी परिधान की ब्रांडिंग संस्कार नाम से और महिलाओं के परिधान की ब्रांडिंग आस्था नाम से की है. मॉडर्न फटी हुई जींस इन दिनों काफी चलन में है और इसे लेकर उनका कहना कि इसमें सैकड़ों विकल्प मौजूद हैं.
रामदेव की मानें तो उनके इस स्टोर में सिली हुई और फटी हुई जींस के विकल्प मौजूद हैं. उनका कहना है कि उन्होंने जींस को उतना ही फाड़ा है, जितने में भारतीयता बरकरार रहे. जींस को ज्यादा फाड़ने में भारतीयता का ही नुकसान है, इसलिए जींस को थोड़ी ही घिसी गई है और युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही फटी हुई जींस को लॉन्च किया गया है. यह भी पढ़ें: योग गुरु बाबा रामदेव का विवादित बयान, कहा जो 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करे उसे न दी जाए वोटिंग का अधिकार
जानकारी के अनुसार, यहां जींस 1100 रुपए में बेची जा रही है. इसके अलावा 'परिधान' शोरूम में लिव फिट स्पोर्ट्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर नाम से अलग-अलग कैटगरी में कपड़े बेचे जा रहे हैं. कंपनी का दावा है कि स्वदेशी जींस महिलाओं और पुरुषों के लिए बहुत ही आरामदेह होगी.
गौरतलब है कि धनतेरस के मौके पर बाबा रामदेव ने दिल्ली में पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन किया था. इस मौके पर मशहूर पहलवान सुशील कुमार, फिल्म प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर भी मौजूद रहे. लॉन्चिंग के मौके पर रामदेव ने बताया था कि दिसंबर तक वो देशभर में करीब 25 नए स्टोर खोलेंगे.