Yes Bank ने अपनी 50 Branches को बंद करने का किया फैसला, ATM की संख्या भी हो सकती है कम, जानें क्या है वजह
यस बैंक ने अपनी 50 शाखाओं को बंद करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद यस बैंक एटीएम की संख्या में भी कमी आ सकती है. दरअसल, यस बैंक ने यह फैसला ऑपरेटिंग कॉस्ट में कटौती के तहत लिया है और नए प्रबंधन के तहत बैंक वित्त वर्ष 2020-21 में परिचालन के खर्च में 20 फीसदी की कटौती के लक्ष्य को लेकर चल रहा है.
Yes Bank: अगर आपका खाता निजी सेक्टर (Private Sector) के यस बैंक (Yes Bank) में है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यस बैंक ने अपनी 50 शाखाओं (Yes Bank to Close 50 Branches) को बंद करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद यस बैंक एटीएम (Bank ATMs) की संख्या में भी कमी आ सकती है. दरअसल, यह बैंक ने यह फैसला ऑपरेटिंग कॉस्ट (Operating Cost) में कटौती को ध्यान में रखते हुए लिया है और नए प्रबंधन के तहत बैंक वित्त वर्ष 2020-21 में परिचालन के खर्च में 20 फीसदी की कटौती के लक्ष्य को लेकर चल रहा है. यस बैंक के नए सीईओ और प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) के अनुसार इस फैसले के तहत बैंक पट्टे पर लिए गए गैरजरूरी स्थलों को वापस कर रहा है और इसके साथ ही किराए वाली जगहों के किराए को लेकर नए सिरे से बात कर रहा है.
उन्होंने कहा कि बड़े डिफॉल्टर्स कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं, जिसके चलते कर्ज वसूली में बैंक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि यस बैंक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी राणा कपूर के कार्यकाल के दौरान बैंक के कामकाज के संचालन में कई गड़बड़ियां सामने आई थीं, जिसके बाद एसबीआई की अगुवाई में बैंकों ने मिलकर यस बैंक को बचाया था. बैंको के गठजोड़ द्वारा पूंजी डालकर यस बैंक को बचाए जाने के बाद मार्च में प्रशांत कुमार को बैंक के नए प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था. यह भी पढ़ें: RBI ने YES Bank से निकासी की निर्धारित की सीमा, अब महीने में 50 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे खाताधारक
बताया जाता है कि सितंबर तिमाही में बैंक के परिचालन प्रॉफिट में करीब 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. प्रशांत कुमार का कहना है कि बैंक के लागत पर कोई नियंत्रण नहीं है. ऐसे में 2019-2020 की तुलना में परिचालन में आने वाले खर्च को 20 फीसदी तक कम करने के लिए यह फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि बैंक ने सेंट्रल मुंबई के इंडियाबुल्स फाइनेंस सेक्टर में स्थित बैंक के दो फ्लोर पहले ही छोड़ दिए हैं. साथ ही बैंक सभी 1,100 शाखाओं के किराए को लेकर नए सिरे बातचीत कर रहा है. इस तरह से परिचालन में 20 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी खातिर बैंक अपनी 50 शाखाओं को बंद कर रहा है और इससे एटीएम की संख्या भी कम हो सकती है.