बिजनौर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों के कई वीडियो रोजाना सामने आते है. जो हॉस्पिटल के स्वास्थ सुविधाओं की पोल खोल देते है. ऐसा ही एक वीडियो बिजनौर जिले के किरतपुर के सरकारी हॉस्पिटल से सामने आई है.जानकारी के मुताबिक़ किरतपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सफाई कर्मी को घायल अवस्था में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन वहां जो हुआ वह चौंकाने वाला था. घायल व्यक्ति को एक्सरे के लिए जमीन पर लिटा दिया गया, और उसी स्थिति में एक्सरे कर डाला गया.पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.शनिवार को नगर पालिका के सफाईकर्मी युवक रिक्शे में कूड़ा लेकर डंपिंग साइट की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया. रंजीत को गंभीर चोटें आईं, खासकर उसके बाएं पैर में.उसे तुरंत किरतपुर के हॉस्पिटल लाया गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Medical Negligence: ग्रेटर नोएडा में आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, 7 साल के बच्चे की बाईं आंख में थी परेशानी, डॉक्टर ने कर दिया दाईं का ऑपरेशन; VIDEO
मरीज को नीचे लेटाकर किया गया एक्स रे
डॉक्टरों ने मरीज को फर्श पर ही लेटाकर एक्सरे कर दिया. घटना यूपी के बिजनौर की बताई जा रही है.
इस तस्वीर को देख आपने भी अंदाजा लगा लिया होगा कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. pic.twitter.com/aj2ZYXDnG5
— Priya singh (@priyarajputlive) June 29, 2025
जमीन पर एक्सरे करते हुए वीडियो हुआ वायरल
रंजीत के साथ आए लोगों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर आरोप लगाया कि पहले तो उन्होंने एक्सरे करने से मना कर दिया, और बाद में जब दबाव बना तो उसे फर्श पर लिटाकर पैर का एक्सरे कर दिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हॉस्पिटल प्रशासन की सफाई
हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. प्रमोद देशवाल ने कहा कि वायरल वीडियो भ्रामक है. उन्होंने बताया, 'मरीज को जमीन पर नहीं, बल्कि स्ट्रेचर की प्लेट पर लिटाकर एक्सरे किया गया था. उनका कहना है कि रंजीत के पैर में फ्रैक्चर है और उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.जिलाधिकारी जसप्रीत कौर ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासन का कहना है कि यदि किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.













QuickLY