नई दिल्ली, 21 जनवरी : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कई महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर उठे विवाद के बीच, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यह मामला राजनीति से प्रेरित लगता है.
मध्य प्रदेश खेल महोत्सव में शामिल होने जबलपुर पहुंचे वीके सिंह ने मीडियाकर्मियों से कहा, ''मुझे यह मामला राजनीति से प्रेरित लगता है. मेरा निजी मानना है कि इस मामले में राजनीतिक ज्यादा है, जबकि अन्य चीजें कम हैं.'' यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यों की कमेटी गठित, मैरी कॉम-योगेश्वर दत्त भी शामिल
राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता अंशु मलिक ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह जब भी शिविरों और प्रतियोगिताओं के दौरान होते थे तो हर लड़की को असहज कर देते थे. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने सिंह पर नया आरोप लगाते हुए कहा कि वह जूनियर लड़कियों के साथ होटल के फर्श पर सोते थे और अपना दरवाजा खुला छोड़ देते थे.