Wrestler Protest: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से की मुलाकात, बृजभूषण सिंह से 24 घंटे में मांगा इस्तीफा
(Photo Credit: Twitter)

Wrestler Protest in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान अपने हक के लिए एकजुट होकर लड़ रहे हैं. प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में पदक विजेता विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सरिता मोर और सुमित मलिक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पहलवानों ने बीजेपी नेता और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) सहित कई बड़े लोगों पर यौन उत्पीड़न, अभद्रता, जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोपों लगाए हैं. ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: कौन हैं WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह, यौन शोषण के अलावा टाडा के तहत भी लग चुका है आरोप

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज रात दिल्ली आकर खिलाड़ियों से बातचीत की. बताया जा रहा है कि उन्होंने सभी पहलवानों को रात 10 बजे डिनर पर बुलाया था. मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के आरोप संगीन हैं. उनकी जांच की जाएगी.

इस्तीफा देने से इनकार 

सूत्रों की मानें तो बृजभूषण सिंह ने फिलहाल इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. -सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय की तरफ से बृजभूषण सिंह को महासंघ अध्यक्ष पद से 1 दिन में इस्तीफा देने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय की तरफ से फोन करके उन्हें निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि अगर वह ऐसान नहीं करते हैं तो उन्हें हटाया जाएगा. खेल मंत्री से मिलने वाले खिलाड़िओं में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बबिता फोगाट, सत्यव्रत और अंशु मलिक शामिल हैं.

भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने मामले में कहा कि मैं सदस्यों के साथ पहलवानों के वर्तमान मामले पर चर्चा कर रही हूं और हम सभी के लिए एथलीटों का कल्याण और भलाई IOA की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये साजिश है. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए, तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं.