राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के नॉर्थ एमसीडी (MCD) के सबसे बड़े अस्पताल राजन बाबू से एक गंभीर मामला सामने आया है. दरअसल, इस अस्पताल में मरीज को खांसी (Cough) की दवाई दी गई और उस दवाई में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है. एमसीडी के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, खांसी की शिकात लेकर एक मरीज शनिवार दोपहर राजन बाबू अस्पताल में दवाई लेने पहुंचा. जहां उसे कफ सिरप दिया गया.
ध्यान से देखने पर मरीज ने पाया कि कफ सिरप की बंद शीशी के अंदर कीड़ा था. अस्पताल को इस बारे में एक सामाजिक संस्था की तरफ से सूचित किया गया. फिलहाल प्रशासन इस बात की जांच करने में जुटा है कि सिरप की शीशी उसके अस्पताल की है या नहीं. अगर है, तो उसमें कीड़ा मिलने की जो बात कही जा रही है, वह कितनी सही है. यह भी पढ़ें- शर्मनाक! चेन्नई में एक शख्स ने पिल्लों का बनाया अपनी हवस का शिकार
इस बीच, नॉर्थ एमसीडी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सिरप में कीड़ा मिलने की शिकायत की जानकारी मिली है. हमारी तरफ से इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.