चेन्नई (Chennai) में एक शख्स ने हैवानियत की हद पार करते हुए पिल्लों (कुत्ते के बच्चों) को अपनी हवस का शिकार बनाया. दरअसल, चेन्नई के माधवराम (Madhavaram) इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसके इलाके में एक शख्स पिल्लों का यौन शोषण (Sexually Abuse) करता है. महिला ने कहा कि उसके घर के पास खाली पड़े प्लॉट में आवारा कुत्तों ने पिल्लों (Puppies) को जन्म दिया है. मैं उन पिल्लों को रोज कुछ खिलाती हूं. महिला ने कहा कि एक दिन एक शख्स आया और पिल्लों को उठाया. पहले तो मुझे खुशी हुई क्योंकि मुझे लगा कि वो उन्हें गोद ले लेगा. लेकिन फिर मैंने देखा कि उस शख्स ने अपनी पैंट की चैन खोली और फिर पिल्लों को मुंह पर किस करने लगा.
महिला ने बताया कि इसके बाद वो शख्स नीचे बैठ गया और फिर अपनै पैरों के बीच लाकर पिल्लों के साथ यौन शोषण करने लगा. मैं तुरंत भागकर वहां पहुंची लेकिन तब तक वह शख्स फरार हो चुका था. महिला ने बताया कि उसने उस शख्स को पहले भी देखा है. महिला ने कहा कि उसने पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है लेकिन पुलिस वालों का कहना है कि वो इसमें साफ-साफ कुछ नहीं देख पा रहे. यह भी पढ़ें- दरबे में घुसना लोमड़ी को पड़ा महंगा, मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर ले ली जान
द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल पुलिस स्टेशन से जब संपर्क किया गया तो इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में लागू होने वाले कानूनी धाराओं को लेकर लीगल ओपिनियन लिया जा रहा है. इस वजह से इस मामले में देरी हो रही है. कानूनी धाराओं का पता चलते ही हम इस मामले में एफआईआर दर्ज करेंगे.