दरबे में घुसना लोमड़ी को पड़ा महंगा, मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर ले ली जान

अगले दिन सुबह जब फार्मिंग स्कूल के छात्र पहुंचे तो उन्होंने अंदर एक लोमड़ी को मरा हुआ पाया.

वायरल Rohit Kumar|
दरबे में घुसना लोमड़ी को पड़ा महंगा, मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर ले ली जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आपने शायद ही ऐसी कोई खबर पहले पढ़ी हो लेकिन हैरान कर देने वाली यह घटना फ्रांस (France) में हुई है. दरअसल, फ्रांस के उत्तर-पश्चिमी इलाके में मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर एक लोमड़ी (Fox) की जान ले ली. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन हजार मुर्गे-मुर्गियों के एक फार्म (Farm) में शाम के वक्त अंधेरा होने पर एक लोमड़ी घुस आई और वहीं फंस गई. बताया जा रहा है कि फार्म का दरवाजा ऑटोमेटिक है जो दिन ढलने के बाद अंधेरा होने पर खुद ही बंद हो जाता है. अगले दिन सुबह जब फार्मिंग स्कूल के छात्र पहुंचे तो उन्होंने अंदर एक लोमड़ी को मरा हुआ पाया.

फार्म स्कूल के प्रमुख पास्कल डेनियल ने बताया कि कोने में हमनें लोमड़ी को मरा हुआ पाया. उन्होंने आशंका जताई कि लोमड़ी को देखकर अपना बचाव करने के लिए मुर्गे-मुर्गियां एकजुट हुए और अपनी चोंच से हमला कर के मार दिया होगा. उन्होंने बताया कि लोमड़ी को देख बड़ी संख्या में मुर्गे-मुर्गियां एक साथ आ गई होंगी. इतनी बड़ी संख्या देखकर लोमड़ी भयभीत हो गई होगgave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html"> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर

Close
Search

दरबे में घुसना लोमड़ी को पड़ा महंगा, मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर ले ली जान

अगले दिन सुबह जब फार्मिंग स्कूल के छात्र पहुंचे तो उन्होंने अंदर एक लोमड़ी को मरा हुआ पाया.

वायरल Rohit Kumar|
दरबे में घुसना लोमड़ी को पड़ा महंगा, मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर ले ली जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आपने शायद ही ऐसी कोई खबर पहले पढ़ी हो लेकिन हैरान कर देने वाली यह घटना फ्रांस (France) में हुई है. दरअसल, फ्रांस के उत्तर-पश्चिमी इलाके में मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर एक लोमड़ी (Fox) की जान ले ली. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन हजार मुर्गे-मुर्गियों के एक फार्म (Farm) में शाम के वक्त अंधेरा होने पर एक लोमड़ी घुस आई और वहीं फंस गई. बताया जा रहा है कि फार्म का दरवाजा ऑटोमेटिक है जो दिन ढलने के बाद अंधेरा होने पर खुद ही बंद हो जाता है. अगले दिन सुबह जब फार्मिंग स्कूल के छात्र पहुंचे तो उन्होंने अंदर एक लोमड़ी को मरा हुआ पाया.

फार्म स्कूल के प्रमुख पास्कल डेनियल ने बताया कि कोने में हमनें लोमड़ी को मरा हुआ पाया. उन्होंने आशंका जताई कि लोमड़ी को देखकर अपना बचाव करने के लिए मुर्गे-मुर्गियां एकजुट हुए और अपनी चोंच से हमला कर के मार दिया होगा. उन्होंने बताया कि लोमड़ी को देख बड़ी संख्या में मुर्गे-मुर्गियां एक साथ आ गई होंगी. इतनी बड़ी संख्या देखकर लोमड़ी भयभीत हो गई होगी. यह भी पढ़ें- चूहे ने की हाई प्रोफाइल 'चोरी', ज्वेलरी शॉप से हीरे के टॉप्स किए गायब

डेनियल ने बताया कि जब मुर्गे-मुर्गियां एकजुट हो जाते हैं तो उनका सामना करना काफी मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि इस फार्म में छह हजार मुर्गे-मुर्गियों को रखा जा सकता है. दिन में इस दरबे को खुला रखा जाता है और इस समय ज्यादातर मुर्गे-मुर्गियां बाहर ही समय बिताते हैं.

दरबे में घुसना लोमड़ी को पड़ा महंगा, मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर ले ली जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आपने शायद ही ऐसी कोई खबर पहले पढ़ी हो लेकिन हैरान कर देने वाली यह घटना फ्रांस (France) में हुई है. दरअसल, फ्रांस के उत्तर-पश्चिमी इलाके में मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर एक लोमड़ी (Fox) की जान ले ली. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन हजार मुर्गे-मुर्गियों के एक फार्म (Farm) में शाम के वक्त अंधेरा होने पर एक लोमड़ी घुस आई और वहीं फंस गई. बताया जा रहा है कि फार्म का दरवाजा ऑटोमेटिक है जो दिन ढलने के बाद अंधेरा होने पर खुद ही बंद हो जाता है. अगले दिन सुबह जब फार्मिंग स्कूल के छात्र पहुंचे तो उन्होंने अंदर एक लोमड़ी को मरा हुआ पाया.

फार्म स्कूल के प्रमुख पास्कल डेनियल ने बताया कि कोने में हमनें लोमड़ी को मरा हुआ पाया. उन्होंने आशंका जताई कि लोमड़ी को देखकर अपना बचाव करने के लिए मुर्गे-मुर्गियां एकजुट हुए और अपनी चोंच से हमला कर के मार दिया होगा. उन्होंने बताया कि लोमड़ी को देख बड़ी संख्या में मुर्गे-मुर्गियां एक साथ आ गई होंगी. इतनी बड़ी संख्या देखकर लोमड़ी भयभीत हो गई होगी. यह भी पढ़ें- चूहे ने की हाई प्रोफाइल 'चोरी', ज्वेलरी शॉप से हीरे के टॉप्स किए गायब

डेनियल ने बताया कि जब मुर्गे-मुर्गियां एकजुट हो जाते हैं तो उनका सामना करना काफी मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि इस फार्म में छह हजार मुर्गे-मुर्गियों को रखा जा सकता है. दिन में इस दरबे को खुला रखा जाता है और इस समय ज्यादातर मुर्गे-मुर्गियां बाहर ही समय बिताते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel