
आपने शायद ही ऐसी कोई खबर पहले पढ़ी हो लेकिन हैरान कर देने वाली यह घटना फ्रांस (France) में हुई है. दरअसल, फ्रांस के उत्तर-पश्चिमी इलाके में मुर्गे-मुर्गियों ने मिलकर एक लोमड़ी (Fox) की जान ले ली. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन हजार मुर्गे-मुर्गियों के एक फार्म (Farm) में शाम के वक्त अंधेरा होने पर एक लोमड़ी घुस आई और वहीं फंस गई. बताया जा रहा है कि फार्म का दरवाजा ऑटोमेटिक है जो दिन ढलने के बाद अंधेरा होने पर खुद ही बंद हो जाता है. अगले दिन सुबह जब फार्मिंग स्कूल के छात्र पहुंचे तो उन्होंने अंदर एक लोमड़ी को मरा हुआ पाया.
फार्म स्कूल के प्रमुख पास्कल डेनियल ने बताया कि कोने में हमनें लोमड़ी को मरा हुआ पाया. उन्होंने आशंका जताई कि लोमड़ी को देखकर अपना बचाव करने के लिए मुर्गे-मुर्गियां एकजुट हुए और अपनी चोंच से हमला कर के मार दिया होगा. उन्होंने बताया कि लोमड़ी को देख बड़ी संख्या में मुर्गे-मुर्गियां एक साथ आ गई होंगी. इतनी बड़ी संख्या देखकर लोमड़ी भयभीत हो गई होगgave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html">
BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर