World Cup Final 2023: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बोलीं, 'फाइनल मैच ईडन गार्डन्स या वानखेड़े स्टेडियम में हुआ होता तो हम जीत जाते' (Watch Video)
Mamata Banerjee (Photo Credit: ANI)

World Cup Final 2023: अहमबदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत को करारी हर मिली. जिस हार को लेकर भारत के लाखों क्रिकेट फैंस को निराशा होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत को मिली हार को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है. ममता ने कहा कि फाइनल वर्ल्ड का यदि कोलकाता के ईडन गार्डन्स या मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ होता तो हम मैच जीत सकते थे. वहीं इससे पहले कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीम इंडिया की हार को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें पनौती बताया था. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी के पनौती के चलते भारत के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच हार गए. जबकि लड़के अच्छा खेल थे. बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला गया. इस मैच को देखने के लिए पीएम मोदी भी गए थे.

Video: