अनोखा प्रदर्शन: भोपाल की गडढों वाली सड़क पर महिलाओं और बच्चों का कैटवॉक, देखें वीडियो

आप ने प्रदर्शन तो कई तरह के देखे होंगे, मगर मध्य प्रदेश की राजधानी में गडढों वाली सड़क को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन हुआ, इसमें महिला और बच्चों ने कैटवॉक किया. इस नजारे केा देखकर ऐसे लग रहा था मानो वे रैंप पर कैटवॉक कर रही हों.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Wikimedia Commons)

भोपाल, 5 सितम्बर: आप ने प्रदर्शन तो कई तरह के देखे होंगे, मगर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी में गडढों वाली सड़क को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन हुआ, इसमें महिला और बच्चों ने कैटवॉक (Catwalk) किया. इस नजारे केा देखकर ऐसे लग रहा था मानो वे रैंप पर कैटवॉक कर रही हों. राजधानी से होशंगाबाद (Hoshangabad) की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है दानिश नगर. यह भी पढ़े : Funny Video: सोती हुई महिला से शख्स ने किया मजाक, प्रैंक के दौरान फोड़े अंडे, उसके बाद जो हुआ देखें वीडियो

यहां की सड़कों की हालत खराब है जिससे हर कोई इन सड़कों से परेशान है.यहां के रहने वाले परिवारों की महिलाओं ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया और वे सड़कों पर सज धज कर उतरी, उनके साथ बच्चियां भी थी. सभी के हाथ में तख्तियां थी, जिसमें तरह तरह के नारे लिखे हुए थे.इस कॉलोनी में रहने वाली रजनी सिंह का कहना है, "कॉलोनी में करीब 500 घर बने हुए हैं . हम यहां बीते दो दशक से रह रहे हैं, मगर कालोनी की सड़क नहीं बनी है. इतना ही नहीं कालोनी की स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी रहती है जो जलती नहीं है.

नगर निगम को टैक्स देती हैं, मगर उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही. परिणाम स्वरूप उन्होंने अपने बच्चों के साथ सड़क पर उतरने का फैसला किया. "महिलाओं का गडढों वाली सड़क पर कैटवॉक चचार्ओं का विषय बना हुआ है और प्रशासन और सरकार पर लोग हमले बोल रहे हैं. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पिछले दिनों सड़कों की हालत पर चिंता जताई थी, साथ ही अधिकारियों को फटकारा भी था. उसके बावजूद सड़कों की हालत नहीं सुधरी है और महिलाओं के इस अनोखे प्रदर्शन ने सरकार की खूब किरकिरी की है.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\