Female Wrestlers के बाद अब महिला फुटबॉलरों ने AIFF के मेंबर दीपक शर्मा पर लगाया Physical Harassment का आरोप
भारतीय महिला खिलाडियों के उत्पीड़न के मामले ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहें है. पिछले वर्ष छह Female Wrestlers ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, इसके बाद अब महिला फुटबॉलरों ने AIFF के मेंबर दीपक शर्मा पर Physical Harassment का आरोप लगाया है. दोनों खिलाडी हिमाचल प्रदेश की है.
भारतीय महिला खिलाडियों के साथ शारीरिक उत्पीड़न की घटनाएं ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले वर्ष छह Female Wrestlers ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, इसके बाद अब महिला फुटबॉलरों ने AIFF के मेंबर दीपक शर्मा पर Physical Harassment का आरोप लगाया है. जिन खिलाडियों ने आरोप लगाया है , वो हिमाचल प्रदेश की है. महिला फुटबॉल खिलाडी का ये आरोप है कि गोवा में चल रही Indian Womens League के दौरान दीपक शर्मा ने रूम में आकर उनके साथ मारपीट की है. इसकी शिकायत उन्होंने AIFF से की है. यह भी पढ़े :IIT Student Arrest: आईआईटी-गुवाहाटी के गिरफ्तार किए गए छात्र के अभिभावक उससे मिलने पहुंचे
महिला खिलाड़ी का आरोप है कि उस दौरान शर्मा ने शराब पी रखी थी और अंडे बनाने को लेकर हुई बहस के बाद वे सीधे उनके कमरे में घुस गए, उस दौरान उनकी साथी महिला खिलाड़ी ने टीशर्ट भी नहीं पहनी थी, उन्होंने रूम में घुसकर उनको थप्पड़ मारा, इस दौरान बाकी खिलाडियों ने बीच बचाव किया. हमने AIFF से शिकायत की है और AIFF ने हमसे और उनसे भी लेटर लिखवाया है, इसकी जांच के लिए भी वे आए थे. हमको शर्मा सर की वाइफ और बाकी लोग शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहें है.