Khalid Jamil Appointed Head Coach Of India Men's Football Team: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने आज यानी 1 अगस्त को पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी खालिद जमील को भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया हेड कोच बनाया है. खालिद जमील पूर्व कोच मनोलो मार्केज की जगह लेंगे. मनोलो मार्केज ने भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पिछले महीने एआइएफएफ से करार तोड़ लिया था. मनोलो मार्केज की कोचिंग में भारत ने पिछले एक साल से ज्यादा समय तक प्रतिस्पर्धी मैचों में कोई जीत हासिल नहीं की थी. इसके साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम को 13 साल के बाद कोई भारतीय कोच मिला है. इससे पहले साल 2011-12 में सावियो मेडेइरा टीम के हेड कोच की भूमिका में थे. यह भी पढ़ें: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? लंदन में इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पांचवें टेस्ट को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दूसरे दिन ये टीम बनी फेवरेट
ऐसे हुआ खालिद जमील का चयन
AIFF कार्यकारी समिति ने पूर्व कप्तान आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली तकनीकी समिति की उपस्थिति में खालिद जमील को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है. तकनीकी समिति ने 22 जुलाई को निदेशक सुब्रत पाल से सलाह लेने के बाद कोच के लिए 3 नामों की लिस्ट बनाई थी. इसमें पूर्व राष्ट्रीय कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन, स्लोवाकियाई मैनेजर स्टीफन टारकोविक और खालिद जमील का नाम शामिल था. आखिर में समिति ने खालिद जमील के नाम पर ग्रीन सिग्नल दे दिया.
कौन हैं खालिद जमील?
कुवैत में जन्मे और टीम इंडिया के पूर्व मिडफील्डर 48 वर्षीय खालिद जमील फ़िलहाल में इंडियन सुपर लीग (ISL) में जमशेदपुर FC के कोच हैं. खालिद जमील का क्लब के साथ साल 2026 तक का अनुबंध है. खालिद जमील को आइएसएल और आई-लीग क्लबों को कोचिंग देने का एक दशक से भी अधिक का अनुभव है. खालिद जमील की कोचिंग में सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2016-17 में आई थी. खालिद जमील की कोचिंग में आइजॉल FC ने आई-लीग का खिताब अपने नाम किया था.
कुछ ऐसा रहा है खालिद जमील का कोचिंग करियर
बता दें कि साल 2016-17 सीजन में खालिद जमील ने मुंबई FC के साथ अपने कोचिंग करियर का आगाज किया था. उसके बाद खालिद जमील ने आइजॉल की कमान संभाली और टीम को आई-लीग चैंपियनशिप तक पहुंचाया. इसके बाद खालिद जमील ने जमशेदपुर FC के साथ अनुबंध करने से पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को भी कोचिंग दी थी. खालिद जमील ने अब तक 48 मैचों में टीम को कोचिंग दी है. खालिद जमील ने पिछले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाया.
लगातार दूसरे साल मिला कोच ऑफ द ईयर अवार्ड
जमशेदपुर FC को सेमीफाइनल तक पहुंचाने के लिए खालिद जमील को मई में AIFF ने लगातार दूसरे सीजन में AIFF पुरुष 'कोच ऑफ द ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया था. अब खालिद जमील के सामने भारतीय टीम को जीत की पटरी पर लौटाने की चुनौती है. खालिद जमील महिंद्रा यूनाइटेड और एयर इंडिया FC जैसे क्लबों के लिए भी खेल चुके हैं. आखिरी बार खालिद जमील साल 2009 में मुंबई FC के लिए खेले थे. चोटों की वजह से खालिद जमील ने समय से पहले संन्यास ले लिया था.
29 अगस्त से शुरू होगा टीम इंडिया का अभियान
टीम इंडिया का अभियान 29 अगस्त से शुरू होगा. वह ताजिकिस्तान के दुशांबे में नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान ताजिकिस्तान से टकराएगी. यह खालिद जमील का पहला टूर्नामेंट होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ग्रुप-B में रखा गया है. इस ग्रुप की अन्य दो टीमें ईरान और अफगानिस्तान हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 सितंबर को खेला जाएगा.













QuickLY