
डोंबिवली: महाराष्ट्र के डोंबिवली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां केवल "Excuse Me" कहने पर दो महिलाओं को मारपीट का शिकार होना पड़ा. इनमें से एक महिला ने अपनी गोद में नौ महीने का बच्चा भी ले रखा था. यह घटना उस समय हुई जब महिलाएं अपने घर की सोसाइटी में प्रवेश कर रही थीं.
महिलाओं के अनुसार, जब उन्होंने रास्ता रोक रहे एक युवक से "Excuse Me" कहा, तो उसने नाराज होकर कहा कि "मराठी में बोलो." इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि युवक और उसके परिवार के 4-5 अन्य लोग वहां आ धमके और महिलाओं से हाथापाई शुरू कर दी.
बच्चे की परवाह किए बिना हुई मारपीट
गवाहों के अनुसार, हमलावरों ने गोद में बच्चे के होने के बावजूद किसी तरह की संवेदना नहीं दिखाई और महिलाओं के साथ मारपीट करते रहे. पीड़ित महिलाओं ने विश्णुनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि उनमें से एक की बाजू को भी मरोड़ा गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Two Women Beaten Up in Dombivli For Saying "Excuse Me" Instead of Speaking in Marathi!!#DombivliIncident #LanguageIssue #Marathi #ExcuseMe #Violence #WomenBeaten #LanguageDebate #CulturalSensitivity #SocialIssue
(Dombivli, women, beaten up, excuse me, Marathi language,… pic.twitter.com/PZEBYuObFQ
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) April 8, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. वरिष्ठ निरीक्षक संजय पवार ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस झगड़े के पीछे कोई पुराना विवाद था.
मराठी भाषा को लगातार बन रहा दबाव
हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने बैंकों में मराठी भाषा में सेवा देने की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ा था. बैंक कर्मचारियों की यूनियन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें MNS कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया जा रहा है. बाद में राज ठाकरे ने आंदोलन रोकने की अपील की थी, लेकिन भाषा को लेकर तनाव अभी भी बरकरार है.