गूगल पर यह सर्च करना पड़ गया महिला को भारी, गंवाने पड़े 100000 रुपये

आजकल हर सवाल का जवाब एक ही है और वो है गूगल. कोई भी प्रॉब्लम का हल जानने के लिए तुरंत हम गूगल की मदद लेते हैं. लेकिन दिल्ली की एक महिला को गूगल (google) इस्तेमाल करना बहुत महंगा पड़ गया...

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credits: IANS)

आजकल हर सवाल का जवाब एक ही है और वो है गूगल. कोई भी प्रॉब्लम का हल जानने के लिए तुरंत हम गूगल की मदद लेते हैं. लेकिन दिल्ली की एक महिला को गूगल (google) इस्तेमाल करना बहुत महंगा पड़ गया. ईस्ट दिल्ली में सीमापुरी में रहने वाली एक महिला को क्या पता था कि गूगल सर्च पर एक छोटी सी गलती करने पर उसके साथ फ्रॉड हो जाएगा.

धोखाधड़ी करने वाले हर जगह मौजूद हैं उनकी वजह से ऑनलाइन प्लैटफॉर्म भी सेफ नहीं है. अब धोखाधड़ी करने वाले गिरोहों ने गूगल सर्च को अपना नया हथियार बना लिया है. वैसे आपको बता दें कि इस तरह की धोखाधड़ी में गूगल की कोई भूमिका नहीं है, बल्कि गूगल की सेवाओं का गलत इस्तेमाल कर इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है. धोखाधड़ी की शिकार हुई महिला एक प्राइवेट फर्म में काम करती है. इस महिला को अपने ई-वॉलेट अकाउंट से जुड़ीं कुछ शिकायत थी जिसके लिए उसने कस्टमर केयर पर बात करने के लिए गूगल पर कॉन्टेक्ट नंबर सर्च किया.

अपने ई-वॉलेट अकाउंट से गलत ट्रांजैक्शन की शिकायत करने के लिए वह कस्टमर केयर पर बात करना चाह रही थी. गूगल सर्च करने के बाद एक कॉन्टैक्ट नंबर सामने आया. महिला को लगा कि यही कस्टमर केयर का फोन नंबर होगा. बाद में पता चला कि गूगल सर्च से दिखने वाला कस्टमर केयर का नंबर किसी फ्रॉडस्टर का था जिसने ई-वॉलेट कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बनकर महिला से बात की. महिला ने कस्टमर केयर का नंबर समझकर फोन पर अपनी कार्ड डिटेल शेयर कर दी, ताकि उसे ई-वॉलेट कंपनी से रिफंड मिल जाए. इससे पहले कि महिला को कुछ समझ में आता, उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपए उड़ गए.

यह भी पढ़ें : हैंगआउट यूजर्स के लिए बुरी खबर, 2020 तक गूगल बंद कर सकता है यह सेवा

ऐसा ही एक मामला मुंबई में भी सामने आया था. धोखाधड़ी करने वालों ने गूगल सर्च पर इपीएफओ (EPFO)ऑफिस का नंबर बदल दिया था. जब लोग उस नंबर पर फोन लगाते तो उनकी पर्सनल डिटेल लेकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते. इस तरह की धोखाधड़ी के कई लोग शिकार हुए.

आपको बता दें, गूगल और गूगल मैप्स पर नंबर चेंज करने का विकल्प मौजूद होता है जिससे कोई भी यूजर वहां जाकर किसी दुकान, बैंक या संस्था का नंबर बदल सकता है. इस सुविधा का गलत इस्तेमाल होने लगा है. इसलिए गूगल से मिली हर जानकारी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, हमेशा अलर्ट रहें. किसी से भी अपने पर्सनल अकाउंट डिटेल्स या पिन शेयर न करें. गूगल ने इन शिकायतों का संज्ञान लिया है लेकिन फिलहाल गूगल पर फोन नंबर एडिट करने का विकल्प अब भी मौजूद है. अगली बार जब किसी कॉन्टैक्ट की जरूरत पड़े तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही नंबर लें.

Share Now

\