डिलीवरी ऑपरेशन के बाद महिला की दाईं किडनी गायब, अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज
बिहार के सुपौल जिले के मैरी गोल्ड रौनक राज अस्पताल का हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली आशा नाम की महिला ने 20 जुलाई 2017 को एक बच्ची को जन्म दिया था...
बिहार के सुपौल जिले के मैरी गोल्ड रौनक राज अस्पताल का हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली आशा नाम की महिला ने 20 जुलाई 2017 को एक बच्ची को जन्म दिया था. मैरी गोल्ड रौनक राज अस्पताल में महिला की ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई गई थी, हैरानी की बात ये है कि इस दौरान डॉक्टरों ने महिला को करीब तीन घंटे ऑपरेशन थिएटर में ही रखा था.
बच्चे के जन्म के बाद से ही महिला की तबियत खराब रहने लगी. जिसके बाद आशा के पति मनोज ने उसका कई जगहों पर इलाज करवाया लेकिन कहीं भी उसे आराम नहीं मिला. परेशान होकर मनोज पत्नी को एक डॉक्टर के पास ले गया जहां उन्होंने आशा का अल्ट्रासाउंड कराया अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखने के बाद मनोज और आशा के पैरों तले जमीन खिसक गई.
यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल ने की लापरवाही, प्रेगनेंट महिला को चढ़ा दिया HIV संक्रमित खून
रिपोर्ट के अनुसार आशा के शरीर से उसकी दाईं किडनी गायब थी. मनोज ने डॉक्टर को बताया कि डिलीवरी से पहले अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में आशा की दोनों किडनियां मौजूद थीं. डिलीवरी के दौरान आशा का तीन घंटे ऑपरेशन चला मनोज को शक है कि इसी दौरान उसकी पत्नी की दाईं किडनी निकाल ली गई.
मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में कर दी गई है. इस मामले में मैरी गोल्ड रौनक राज अस्पताल के संचालक का कहना है कि उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.