Pune Kidnapping Video: पुणे के पिंपरी चिंचवड़ से अपहरण का एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आई है. इसमें देखा जा सकता है कि एक युवती को जबरन घसीटते हुए कार में बैठाया जा रहा है. दो युवक और एक महिला युवती को अगवा करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जब इस वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि महिला को घसीटता हुआ दिख रहा व्यक्ति उसका पति है, जो पारिवारिक विवाद की वजह से घर छोड़कर गई अपनी पत्नी को वापस ले जाने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और उसके पति की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. 7-8 दिन बाद ही दोनों में झगड़ा होने लगा. इस स्थिति से तंग आकर पीड़िता पुणे में अपने चाचा के पास रहने चली गई थी. महिला के माता-पिता नहीं हैं. हालांकि, रिश्तेदारों द्वारा बीच-बचाव के बाद वह अपने पति के पास वापस रहने लगी. लेकिन दोनों के बीच झगड़ा जारी रहा और उसने फिर से पति को छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Pune Porsche Case: पुणे के पोर्श केस मामले में नाबालिग आरोपी के पिता को मिली जमानत, यहां जानें पूरा मामला
पुणे के वाकड में महिला का दिनदहाड़े अपहरण
#Pune: Shocking Kidnapping Incident Unfolds in Wakad, Video Goes Viral
Read In Detail
Video 👇 👇 pic.twitter.com/fV5uJsRglR
— Punekar News (@punekarnews) June 21, 2024
घर से निकलने के बाद उसने कई महीने मुंबई और दिल्ली में बिताए. इसके बाद नौकरी करने पुणे के वाकड़ में आ गई. वह यहां पेइंग गेस्ट आवास (पीजी) में रह रही थी. इस दौरान उसके पति को पता चल गया कि वह कहां रह रही है. फिर वह अपने परिवार के साथ उसे ले जाने के लिए वाकड़ आ गया. उन्होंने उसे घर वापस आने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने उसे जबरन अगवा करने की कोशिश की. अपहरण के बाद युवती ने दोबारा घर पर रहने के लिए सहमति जताने का नाटक किया. इसके बाद मौके का फायदा उठाकर वह थाने पहुंच गई. युवती ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज कराया है.