दिल्ली : तेज रफ्तार से चल रही BMW कार पलटने से महिला घायल, छानबीन में जुटी पोलिस
बीएमडब्ल्यू कार (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  तेज रफ्तार में बीएमडब्ल्यू कार चला रही एक महिला उस वक्त जख्मी हो गई जब वह अचानक से संतुलन खो बैठी और कार हादसे का शिकार हो गई. कार सेंट्रल दिल्ली के अकबर रोड स्थित एक डिवाइडर से जा भिड़ी और इसके बाद पूरी तरह से पलट गई. रविवार को तड़के यह हादसा हुआ, लेकिन कुछ वक्त बीत जाने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "छानबीन के दौरान, एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार सड़क के पास स्थित एक लॉन में पलटी हुई मिली. कार में कोई नहीं था. हमारे नोटिस में यह आया कि दुर्घटना के वक्त एक महिला इसे चला रही थी."

यह भी पढ़ें: मणिपुर: इम्फाल में आए आंधी-तूफान में 3 महिलाओं की हुई मौत, 40 से अधिक घायल

उन्होंने कहा, "हम उनके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने आसपास के सभी अस्पतालों में भी घायल महिला के बारे में पूछा है. हादसे में कोई राहगीर घायल नहीं हुआ है." अधिकारी ने यह भी कहा, "दुर्घटनाग्रस्त बीएमडब्ल्यू कार के मालिक सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं. उनकी बेटी कार को ड्राइव कर रही थी."