तेलंगाना: राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि निकालने के लिए बैंक की लाइन में लगी महिला की मौत

तेलंगाना में शुक्रवार को एक बैंक की कतार में घंटों से खड़ी महिला बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. महिला राज्य सरकार द्वारा बतौर सहायता राशि खाते में भेजे गए 1,500 रुपये निकालने आई थी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में शुक्रवार को एक बैंक की कतार में घंटों से खड़ी महिला बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. महिला राज्य सरकार द्वारा बतौर सहायता राशि खाते में भेजे गए 1,500 रुपये निकालने आई थी. कोरोना (Covid-19) के कारण जारी महाबंदी के बीच हुई इस घटना ने नोटबंदी के पीड़ादायक दौर की याद दिला दी.

यह दर्दनाक घटना कामारेड्डी (Kamareddy) जिले के रामारेड्डी ब्लॉक मुख्यालय में हुई. अंगोत कमला (45) तेलंगानाग्रामीण बैंक के आगे कतार में खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, तभी बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांस टूट गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि कमला को दिल का दौरा पड़ा होगा. यह भी पढ़ें: तेलंगाना: लॉकडाउन के चलते अस्पताल नहीं पहुंच पाई महिला, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

इस बीच, कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मोहम्मद अली शब्बीर ने महिला की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि यह महिला दो दिनों से आ रही थी. वह दोनों दिन चिलचिलाती धूप में में घंटों कतार मेंखड़ी रही थी.

पूर्व मंत्री शब्बीर राहत राशि खातिर जान गंवाने वाली कमला के परिजनों से मिले और उनकी आर्थिक मदद की. उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को मौत का मुआवजा देने की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री एतला राजेंद्र ने गुरुवार को लोगों से तय तारीख और समय-सीमा में बैंक जाकर राहत राशि लेने की अपील की थी.

Share Now

\