J&K Fire: जम्मू-कश्मीर के रामबन में आग लगने से महिला व उसकी दो बेटियों की जलकर मौत

जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार देर शाम आग लगने की एक घटना में महिला और उसकी दो बेटियों की जलकर मौत हो गई

Fire Photo Credits: File Image

जम्मू, 31 अगस्त: जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार देर शाम आग लगने की एक घटना में महिला और उसकी दो बेटियों की जलकर मौत हो गई पुलिस ने कहा कि रामबन जिले के बिंगारा गांव में आग लगने की घटना में नजमा बेगम और उसकी दो बेटियों इकरा और असमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति इब्राहिम और मिर्जा बेगम घायल हो गए. यह भी पढ़े: J&K: पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी आग, हादसे में 4 जवान शहीद, दुर्घटना का VIDEO आया सामने

उन्होंने कहा, "घायलों को अस्पताल ले जाया गया है इस घटना में पांच झोपड़ियां नष्ट हो गईं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया उपराज्यपाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "रामबन के बिंगारा गांव में आग लगने की घटना में अमूल्‍य जिंदगियों के नुकसान से बहुत दुखी हूं शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना जिला प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.

Share Now

\