Coronavirus Cases Update in India: भारत में कोरोना वायरस के 30,000 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आकड़ा 98.26 लाख के पार
भारत में पिछले 24 घंटों में 442 मौतों के साथ कोरोना वायरस के 30,006 नए मामले सामने आए हैं शनिवार को कुल मामलों की संख्या 98,26,775 तक पहुंच गई है, जबकि देश में अब तक 1,42,628 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र 18,72,440 मामलों के साथ अब तक सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है.
नई दिल्ली, 12 दिसंबर: भारत में पिछले 24 घंटों में 442 मौतों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) के 30,006 नए मामले सामने आए हैं शनिवार को कुल मामलों की संख्या 98,26,775 तक पहुंच गई है, जबकि देश में अब तक 1,42,628 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. अब तक, 93,24,328, लोग ठीक हो चके हैं और पिछले 24 घंटों में 33,494 से अधिक लोग ठीक हुए हैं. वर्तमान में 3,59,819 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी दर 94.89 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने ककहा कि कोविड-19 (COVID19) के लिए अब तक कुल 15,26,97,399 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 10,65,176 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई. महाराष्ट्र 18,72,440 मामलों के साथ अब तक सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Update: अमेरिका में फाइजर द्वारा विकसित COVID19 टीके के आपात इस्तेमाल को मिली मंजूरी
दैनिक नए मामलों में 72 प्रतिशत से अधिक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में दर्ज किए गए हैं. आठ कोविड-19 वैक्सीन कैंडीडेट क्लिनिकल ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं, जो निकट भविष्य में ऑथराइजेशन के लिए तैयार हो सकते हैं, जिसमें तीन स्वदेशी टीके शामिल हैं.