उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, मध्यप्रदेश में हवाओं ने ठंड का कराया अहसास, तो बिहार में लुढ़का पारा

उत्तर प्रदेश में आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. पछुआ हवाओं के चलने के कारण रात के दौरान ठंड के प्रभाव में बढ़ोतरी हुई है. मध्यप्रदेश में सुबह से आसमान पर आंशिक बादलों के छाने के साथ चल रही हवाएं ठंड व सिहरन का अहसास कराने वाली रही. बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को आसमान साफ है और सुबह से ही तेज धूप खिली है.

ठंड का मौसम (Photo Credits: IANS)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी व इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. पछुआ हवाओं के चलने के कारण रात के दौरान ठंड के प्रभाव में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को लखनऊ (Lucknow) का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय से टकरा कर आने वाली पछुआ हवाओं ने रात में ठंडक बढ़ा दी है. इसके साथ ही क्षेत्र में बादल भी छाए हुए हैं, इससे धूप-छांव का दौर जारी रहेगा. हालांकि अभी दूर-दूर तक बारिश होने के आसार नहीं हैं. विभाग के अनुसार रात के दौरान कोहरा छा सकता है और दिन के दौरान तापमान की वजह से कोहरा साफ हो जाएगा.

इसी बीच पुर्वी हवाओं के चलने से जहां तापमान में बढ़ोत्तरी होती है, तो वहीं पछुआ हवांए तापमान को लुढ़का देती हैं. ऐसे में तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. बुधवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, मेरठ का 13 डिग्री, बरेली का 14 डिग्री, फैजाबाद का 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में आपके शरीर को गर्माहट देंगी ये जड़ी-बूटियां, सेहतमंद बनाए रखने में भी मददगार

वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Prdaesh) में बुधवार की सुबह से आसमान पर आंशिक बादलों के छाने के साथ चल रही हवाएं ठंड व सिहरन का अहसास कराने वाली रही. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. हवाओं के चलने से ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के रुख में आ रहे बदलाव के कारण राज्य के मौसम में बदलाव हो रहा है. दिन में जहां धूप की तेजी चुभन पैदा करती है, वहीं रात में ठंड का अहसास होता है. आगामी दिनों में मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री, इंदौर का 18.6 डिग्री, ग्वालियर का 14.4 डिग्री और जबलपुर का 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री, इंदौर का 31.1 डिग्री, ग्वालियर का 31.2 डिग्री और जबलपुर का 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

जबकि बिहार (Bihar) की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को आसमान साफ है और सुबह से ही तेज धूप खिली है. इस बीच मंगलवार की तुलना में बुधवार को राजधानी के तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस वृद्घि दर्ज की गई है. पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के अन्य शहरों, भागलपुर का बुधवार को न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस, गया का 13.6 डिग्री और पूर्णिया का 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान साफ रहने के आसार जताए हैं. इस बीच अगले दो-चार दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोग ठंड का एहसास करेंगे. पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.6 दर्ज किया गया था.

Share Now

\