उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी व इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. पछुआ हवाओं के चलने के कारण रात के दौरान ठंड के प्रभाव में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को लखनऊ (Lucknow) का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय से टकरा कर आने वाली पछुआ हवाओं ने रात में ठंडक बढ़ा दी है. इसके साथ ही क्षेत्र में बादल भी छाए हुए हैं, इससे धूप-छांव का दौर जारी रहेगा. हालांकि अभी दूर-दूर तक बारिश होने के आसार नहीं हैं. विभाग के अनुसार रात के दौरान कोहरा छा सकता है और दिन के दौरान तापमान की वजह से कोहरा साफ हो जाएगा.
इसी बीच पुर्वी हवाओं के चलने से जहां तापमान में बढ़ोत्तरी होती है, तो वहीं पछुआ हवांए तापमान को लुढ़का देती हैं. ऐसे में तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. बुधवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, मेरठ का 13 डिग्री, बरेली का 14 डिग्री, फैजाबाद का 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में आपके शरीर को गर्माहट देंगी ये जड़ी-बूटियां, सेहतमंद बनाए रखने में भी मददगार
वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Prdaesh) में बुधवार की सुबह से आसमान पर आंशिक बादलों के छाने के साथ चल रही हवाएं ठंड व सिहरन का अहसास कराने वाली रही. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. हवाओं के चलने से ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के रुख में आ रहे बदलाव के कारण राज्य के मौसम में बदलाव हो रहा है. दिन में जहां धूप की तेजी चुभन पैदा करती है, वहीं रात में ठंड का अहसास होता है. आगामी दिनों में मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 1/hindi.latestly.com/india/" title="देश">देश