Ladki Bahin Yojana: रक्षाबंधन पर 'लाडकी बहिण योजना' का ₹1500 आएगा या नहीं? जानें इस सवाल का सही जवाब
(Photo Credits File)

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने रक्षाबंधन से पहले राज्य की लाखों बहनों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. मह‍िला एवं बाल कल्‍याण मंत्री अद‍ित‍ि तटकरे ने बताया कि 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना' के तहत जुलाई महीने की 1500 रुपये की किस्त 8 अगस्त को सभी पात्र महिलाओं को दी जाएगी. खास बात ये है कि यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी, यानी डारेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए. अद‍ित‍ि तटकरे ने यह जानकारी X (पहले ट्विटर) पर साझा की और बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मार्गदर्शन में लिया गया है.

रक्षाबंधन जैसे खास मौके पर सरकार की यह पहल राज्य की महिलाओं को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ उनके सम्मान को भी दर्शाती है.

ये भी पढें: Ladki Bahin Yojana Update: महाराष्ट्र में माझी लाडकी बहन योजना की जुलाई महीने की 13वीं किस्त कब होगी जारी? जानें ताजा अपडेट और बैलेंस चेक करने का तरीका

हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता

सरकार ने इस योजना को खास तौर से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया है. जो महिलाएं पात्रता की शर्तों को पूरा करती हैं, उन्हें हर महीने 1500 रुपये की सहायता दी जाती है.

8 अगस्त को खातों में ट्रांसफर होगा पैसा

बुधवार को जारी सरकारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि 8 अगस्त को यह रकम खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस योजना से लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं और रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार पर यह मदद उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं है.

योजना महाराष्ट्र की निवासियों के लिए

इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि महिला महाराष्ट्र की निवासी हो और योजना की पात्रता शर्तों को पूरा करती हो. सरकार की मंशा है कि हर बहन आत्मनिर्भर बने और उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो.