Budget 2025: शेयर बाजार 1 फरवरी को खुलेगा या बंद रहेगा? शनिवार के दिन बजट से न हों कन्‍फ्यूजन, यहां मिलेगा जवाब
Bombay Stock Exchange | PTI

Budget 2025:  1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं, और इस बार बजट शनिवार को आ रहा है. ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या इस दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद रहेंगे? इसका जवाब है "हां, बाजार खुले रहेंगे!" दरअसल, बजट के दिन निवेशकों को बाजार में तुरंत प्रतिक्रिया देने का मौका देने के लिए BSE और NSE ने 1 फरवरी को विशेष ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने का फैसला किया है.

Budget 2025: कब, कैसे और कहां देखें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण लाइव? टैक्स कटौती पर टिकी देश की निगाहें.

कैसा रहेगा शेयर बाजार का टाइमिंग?

बजट के दिन शेयर बाजार सामान्य दिनों की तरह ही काम करेगा. प्री-ओपनिंग सेशन सुबह 9 बजे से 9:15 बजे तक चलेगा. इसके बाद नियमित इक्विटी ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी. कमोडिटी डेरिवेटिव्स का कारोबार शाम 5 बजे तक चलेगा. हालांकि, सेटलमेंट हॉलिडे के कारण T+0 सेटलमेंट सेशन स्थगित रहेगा.

Budget 2025: बजट में मिडिल क्लास के लिए गुड न्यूज? पीएम मोदी ने इनकम टैक्स में राहत का दिया संकेत.

पहले भी बजट के दिन खुला था बाजार

यह पहली बार नहीं है जब बजट के दिन शनिवार को बाजार खुला रहेगा. इससे पहले 2020 और 2015 में भी ऐसा ही हुआ था, जब बजट शनिवार को पेश किया गया था और बाजार खुले रहे थे. इसका कारण यह है कि बजट शेयर बाजार के लिए एक बेहद अहम इवेंट होता है, और निवेशकों को बजट घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देने का अवसर मिलना चाहिए.

बजट का दिन शेयर बाजार के लिए क्यों है खास?

बजट में सरकार अपने आगामी वित्तीय वर्ष की आर्थिक रणनीति तय करती है, जो बाजार को सीधा प्रभावित करती है. टैक्स स्लैब, कंपनियों के लिए इंसेंटिव और सरकारी नीतियों का सीधा असर स्टॉक मार्केट पर पड़ता है. बजट घोषणाओं के आधार पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, जिससे निवेशकों की रणनीति तय होती है.

MCX भी करेगा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन

शेयर बाजार के अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी 1 फरवरी को एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा. MCX मार्केट का टाइम भी सामान्य दिनों की तरह रहेगा यानी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक. रविवार, 2 फरवरी को MCX और स्टॉक मार्केट दोनों बंद रहेंगे.