भारत में बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि? जानें सरकार ने सोशल मीडिया मैसेजेस के दावों पर क्या कहा
इन वायरल मैसेजेस पर अब सरकार ने संज्ञान लेते हुए कहा कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया. देशभर में लोग अपने घरों में कैद हैं. जरुरत का सामान और मेडिकल सुविधाओं को छोड़कर लगभग सब कुछ बंद है. इस बीच एक सवाल जो सभी के अंदर बना हुआ है कि ये लॉकडाउन कब समाप्त होगा और इसके बाद जिंदगी सामान्य होने में कितना समय लगेगा. इस बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर तमाम तरह के मैसेजेस किए जा रहे हैं. जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाली है.
इन वायरल मैसेजेस पर अब सरकार ने संज्ञान लेते हुए कहा कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर किए जा रहे सभी दावे और मैसेजेस महज अफवाह है. सरकार के पास लॉकडाउन विस्तार की कोई योजना नहीं है और कैबिनेट सचिव ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है, उन्होंने इन मैसेजेस को पूरी तरह निराधार बताया. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या WHO ने भारत में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए जारी किया है सर्कुलर, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज का सच.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई योजना नहीं बनाई है. वर्तमान लॉकडाउन, जिसे देश भर में लगाया गया है, 14 अप्रैल को समाप्त होगा. लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद अभी तक इस बारे में कोई योजना नहीं बनी है.
बता दें कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर न तो पीएम मोदी ने कोई घोषणा की है और न ही इसके संबंध में कोई आधिकारिक सूचना सामने आई है, इसलिए इस तरह के फेक मैसेजेस के झांसे में न आएं. इस तरह के फर्जी संदेशों पर भरोसा न करें और किसी भी दावे पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें.