Blinkit 10 मिनट में घर पहुंचाएगा कैश? नए बिजनेस आइडिया से लोगों के उड़े होश
ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit अपनी तेज सर्विस के लिए मशहूर है. ताजा सब्जियां, ग्रॉसरी, दवाइयां और अब 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस देने के बाद, सोशल मीडिया पर एक नया दिलचस्प सुझाव चर्चा में है.
नई दिल्ली: ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit अपनी तेज सर्विस के लिए मशहूर है. ताजा सब्जियां, ग्रॉसरी, दवाइयां और अब 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस देने के बाद, सोशल मीडिया पर एक नया दिलचस्प सुझाव चर्चा में है. "Blinkit को 10 मिनट में कैश डिलीवरी की सर्विस शुरू करनी चाहिए!"
Ambulance In 10 Minutes: Blinkit ने शुरू की नई सर्विस, अब 10 मिनट में मिलेगी एंबुलेंस.
यह आइडिया Dot कंपनी के संस्थापक और कंटेंट क्रिएटर हर्ष पंजाबी ने सोशल मीडिया पर दिया. उन्होंने Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा को टैग करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "प्लीज Blinkit पर ATM जैसी सर्विस शुरू कीजिए. यूज़र UPI से पेमेंट कर देगा और Blinkit 10 मिनट के अंदर कैश पहुंचा देगा. इससे काफी मदद मिलेगी!"
घर बैठे मिलेगा कैश?
पंजाबी ने अपने सुझाव के पीछे का संदर्भ भी बताया. उन्होंने बताया कि वे यात्रा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन घर पर उनके पास सिर्फ ₹100 नकद थे. उन्होंने लिखा, ‘एटीएम में नहीं जाना चाहता, लेकिन जाना पड़ेगा.’
कैसे आया यह आइडिया?
सोशल मीडिया पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं!
हर्ष पंजाबी की इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "Blinkit पर हमारी तरफ से सांस भी ले लो, इतने आलसी हो गए हैं हम!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब ATM भी नहीं जाना पड़ेगा, हद कर दी भाई!" एक यूजर ने कहा, "इस सर्विस के डिलीवरी चार्ज पर 18% GST लगेगा!"
Blinkit की नई 10 मिनट एंबुलेंस सर्विस
Blinkit ने 2 जनवरी 2025 से 10 मिनट एंबुलेंस सर्विस लॉन्च की है. यह सेवा गुरुग्राम में शुरू हुई है और इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर, इमरजेंसी दवाइयां और पैरामेडिक्स मौजूद हैं. Blinkit का कहना है कि यह सर्विस पूरी तरह से नो-प्रॉफिट बेसिस पर चलाई जा रही है.