Elephant Killed Woman: मां-बेटी को उठा ले गया जंगली हाथी, पटक-पटक कर महिला की ली जान, बच्ची को छोड़ा

(Photo Credit : Twitter)

Elephant Killed Woman: झारखंड (jharkhand)  के रांची (Ranchi) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत हो गई. वहीं, बच्ची की रोने की आवाज सुन हाथी ने उसे छोड़ दिया और फिर जंगल की ओर भाग गया. Bangalore: मां को जलाने के बाद गोद लिए बेटे ने पिता को दी जान से मारने की धमकी

स्थानीय लोगों के मुताबिक जंगली हाथी महिला और बच्ची को अपनी सूंड़ से उठाकर दूर ले गया था. फिर महिला की जमीन पर पटक-पटक कर जान ले ली. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी.

घटना सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेतरटांड़ गांव की है. रात करीब 1 बजे गांव में 50 के करीब हाथियों का झुंड घुस आया था. उनमें से एक हाथी घर की दीवार तोड़ अंदर घुस गया. वहां से उसने एक महिला और उसकी बेटी को अपनी सूंड में फंसा कर जंगल की तरफ भाग गया. फिर उसने महिला को कई बार जमीन पर पटका. इस दौरान बच्ची भी जमीन पर जा गिर गई. वह तेज आवाज में रोने लगी, जिसकी वजह से हाथी जंगल के अंदर भाग गया.

ग्रामीणों के मुताबिक बीते दो महीने से इस क्षेत्र में लगभग 50 की संख्या में जंगली हाथियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है. इनका झुंड कभी भी गांव में हमला कर देता है. यहां 18 दिन के अंदर तीन लोगों को हाथियों ने मार डाला है.

महिला की मौत पर विधायक विकास मुंडा ने शोक जताया है. विधायक ने कहा है कि हाथी की समस्या को लेकर विभाग से कई बार बैठक कर चर्चा कर चुके हैं. विधायक के मुताबिक जल्द ही हाई लेबल बैठक कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

Share Now

\