UP Weather Update: सावन का महीना हरियाली, ठंडी फुहारें और भीगती दोपहरी की होनी चाहिए, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में सावन की शुरुआत उम्मीदों के उलट गर्मी और उमस से हो रही है. बारिश की जगह आसमान में बस बादल मंडरा रहे हैं और लोग बेचैनी से पूछ रहे हैं, "आखिर बारिश कब होगी?" राज्य के कई शहरों में तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. ऊपर से नमी इतनी ज्यादा है कि पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा. सुबह से ही चिपचिपा मौसम और दोपहर में झुलसाने वाली गर्मी लोगों की हालत खराब कर रही है.
स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र हों या दफ्तर जाने वाले लोग, हर कोई यही कह रहा है, ''सावन ऐसा तो पहली बार देखा है!''
ये भी पढें: Mumbai Weather: मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम, IMD ने बारिश को लेकर क्या जानकारी दी? एक क्लिक में जानें सबकुछ
कुछ जिलों में बादलों की दस्तक, लेकिन बरसात नहीं
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों जैसे वाराणसी, बलिया, मऊ और ग़ाज़ीपुर में बादल जरूर छाए हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है, लेकिन वो राहत देने के लिए नाकाफी रही. दूसरी ओर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्से अब तक पूरी तरह सूखे हैं. लखनऊ, कानपुर और मेरठ में लोग अब भी बारिश की एक झलक के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं.
मौसम विभाग की क्या कहता है?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फिलहाल मानसूनी गतिविधियों में थोड़ी सुस्ती आ गई है. लेकिन आने वाले 2-3 दिनों में दोबारा सिस्टम सक्रिय हो सकता है. तब जाकर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. खासकर पूर्वांचल के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं.
फिलहाल राहत के कोई खास आसार नहीं
जिन इलाकों में अभी बारिश नहीं हो रही, वहां अगले 24 घंटे में भी मौसम में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. यानी गर्मी और उमस अभी कुछ दिनों तक पीछा नहीं छोड़ने वाली. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक तेज़ बारिश नहीं होती, तब तक तापमान और नमी मिलकर ऐसे ही परेशानी बढ़ाते रहेंगे.
इस मौसम में क्या करें?
विशेषज्ञों की सलाह है कि इस मौसम में हल्के और सूती कपड़े पहनें, दिन में खूब पानी पीएं और सीधी धूप से बचें. साथ ही घर से बाहर निकलते समय छाता या टोपी का इस्तेमाल जरूर करें.













QuickLY