Today's Googly: जीन्स में छोटी जेब क्यों होती है? जानें इस सवाल का जवाब!

क्या आपने कभी सोचा है कि जीन्स में वो छोटी सी जेब क्यों होती है? सिर्फ सजावट नहीं, इसके पीछे छिपा है एक दिलचस्प इतिहास और खास मकसद. जानिए इस छोटी जेब से जुड़ा बड़ा राज, जो आज भी फैशन में ज़िंदा है!

Jeans Mein Choti Jeb Kyon Hai? हर दिन पहनी जाने वाली जीन्स की एक खास बात आपने भी जरूर नोटिस की होगी – आगे की जेब के अंदर एक छोटी सी जेब और होती है. सवाल ये है कि आखिर Jeans Mein Choti Jeb Kyon Hoti Hai? क्या ये सिर्फ स्टाइल के लिए होती है या फिर इसके पीछे कोई कहानी छिपी है?

चलो, आज इस गूगल वाली गूगली का जवाब ढूंढते हैं!

इतिहास से जुड़ी है ये जेब!

जी हां, जीन्स की छोटी जेब का ताल्लुक 1800 के दशक से है, जब लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी ने पहली बार जीन्स बनाई थी. उस दौर में कलाई घड़ी आम नहीं थी, बल्कि जेब में रखने वाली चेन वाली घड़ियाँ (Pocket Watches) चलन में थीं.

लेवीज़ ने उस छोटी जेब को खास तौर पर घड़ी रखने के लिए डिजाइन किया था, ताकि वो टूटे नहीं और सुरक्षित रहे. इसलिए इसे "Watch Pocket" भी कहा जाता है.

समय के साथ बदलता रहा इसका काम

हालाँकि आजकल कोई पॉकेट वॉच नहीं रखता, लेकिन ये जेब फैशन का हिस्सा बन गई है. अब इसका इस्तेमाल लोग कई कामों के लिए करते हैं:

फैशन या फ़ायदा?

इस छोटी जेब ने जीन्स को न केवल एक यूनिक लुक दिया, बल्कि इसे एक स्मार्ट डिज़ाइन एलिमेंट भी बना दिया है. और शायद इसी कारण इतने सालों बाद भी इसे हटाया नहीं गया.

तो अगली बार जब आप जीन्स पहनें और आपकी नजर उस छोटी सी जेब पर जाए, तो समझ जाइए कि वो महज डेकोरेशन नहीं है. उसके पीछे एक इतिहास और ज़रूरत की कहानी छिपी है.

 

Share Now

\