Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा का कौन होगा अगला नया अध्यक्ष? एनडीए आज करेगी स्पीकर के उम्मीदवार का ऐलान, कल होना है चुनाव
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने पर सोमवार को सदन में पीएम मोदी और अन्य नवनिर्वाचित सांसदों ने सांसद पद की शपथ ली. वहीं लोकसभा कौन नया अध्यक्ष होगा पूरे देश की निगाहें होगी. लोकसभा के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर एनडीए आज उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी. जिस पर कल चुनाव होना है.
Lok Sabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने पर सोमवार को सदन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अन्य नवनिर्वाचित सांसदों ने सदन में सांसद पद की शपथ ली. वहीं जो सांसद सोमवार को किसी वजह से नहीं पहुंच सके. उनक शपथ ग्रहण आज होगा. वहीं लोकसभा कौन नया अध्यक्ष होगा पूरे देश की निगाहें होगी. लोकसभा के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर एनडीए आज उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी.
लोकसभा का कौन नया अध्यक्ष होगा. एनडीए की तरफ से नाम का ऐलान होने के बाद आज नामांकन दाखिल करेगी. क्योंकि इस पद के लिए कल यानी बुधवार 26 जून को चुनाव होना है, जिसके लिए कैंडिडेट को आज दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करना होगा. वहीं विपक्ष चाहता है कि लोकसभा में एनडीए का अध्यक्ष ना बन पाए. जिसको लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल सभी नेता जी तोड़ लगे हैं. उनके नेता इसको लेकर बैठक पर बैठक कर रहे हैं. यह भी पढ़े: PM Modi Takes oath as MP: पीएम मोदी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ ली सांसद पद की शपथ- देखें वीडियो
हालांकी कटक से भारतीय जनता पार्टी से सांसद भर्तृहरि महताब 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बने हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत महताब को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक लोकसभा के पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव उनको ही कराने हैं करवाएंगे.