Parliament Security Breach: संसद पर हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में भारी चूक, कौन हैं वो लोग जिन्होंने सदन के अंदर और बाहर मचाया कोहराम
संसद हमले की बरसी के दिन आज संसद के अंदर और बाहर हड़कंप मच गया गया. संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. लोकसभा के अंदर दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों की बेंच तक पहुंच गए और गैस का छिड़काव कर दिया.
नई दिल्ली: संसद हमले की बरसी के दिन आज संसद के अंदर और बाहर हड़कंप मच गया गया. संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. लोकसभा के अंदर दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों की बेंच तक पहुंच गए और गैस का छिड़काव कर दिया. लोकसभा की कार्रवाही के बीच दो युवक दर्शक दीर्घा से सीधे सदन में कूद गए. उन्होंने पांव जूते में कलर गैस छिपा रखी थी, जिसे वे छिड़कने लगे. सांसदों ने किसी तरह इन्हें पकड़ा और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, लोकसभा में घुसे 2 शख्स, मची अफरातफरी | Video.
दोनों युवक हाथ में स्मोक क्रैकर लिए थे. बताया गया कि दर्शक दीर्घा से अचानक दोनों युवक सदन में कूद गए. इसके बाद दोनों को पकड़ लिया. वहीं, सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें एक महिला और युवक बताया जा रहा है.
विजिटर पास लेकर घुसा शख्स
लोकसभा के अंदर घुसने वाले एक आरोपी का नाम मनोरंजन है. मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है, जो पेशे से इंजीनियर है. दूसरे शख्स का नाम का सागर शर्मा है. सागर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से जारी विजिटर पास के जरिए संसद भवन में दाखिल हुआ. इस घटना को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं. हम सबको चिंता थी कि वो धुआं क्या था. वो दरअसल एक साधारण धुआं था.
संसद के बाहर हंगामा करने वाले पुरुष प्रदर्शनकारी का नाम अमोल शिंदे है. वह लातूर, महाराष्ट्र का रहने वाला है. उसकी उम्र 25 साल है. महिला प्रदर्शनकारी का नाम नीलम सिंह है. उसकी उम्र 42 साल है और वह हिसार की रहने वाली है.