Kalpana Soren: कौन हैं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन जो बन सकती हैं झारखंड की पहली महिला CM, रणनीति तैयार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का शिंकजा कसता दिख रहा है. ED ने सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राज्य की अगली सीएम हो सकती हैं.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का शिंकजा कसता दिख रहा है. ED ने सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड की अगली सीएम हो सकती हैं. रांची में सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त के मामले में फंसे सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) की ताजपोशी कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है, कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन को आने वाले समय में सीएम पद दिया जा सकता है. मंगलवार दोपहर दो बजे सीएम हेमंत सोरेन ने सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की. इसमें कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.
सूत्रों के मुताबिक झामुमो, कांग्रेस और राजद के सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति एकजुटता व्यक्त की और उन्हें परिस्थितियों के अनुसार फैसला लेने के लिए अधिकृत किया.
कौन हैं कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. उनका जन्म वर्ष 1976 में रांची में हुआ था. कल्पना के परिजन ओडिशा में ही रहते हैं. कल्पना सोरेन ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई रांची से ही पूरी की है. हेमंत सोरेन और कल्पना की अरेंज मैरिज साल 2006 में हुई थी. कल्पना सोरेन प्रदेश के बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ी तो जरूर हैं, लेकिन वह राजनीति से अलग रहती हैं. वह एक एक प्ले स्कूल का संचालन करती हैं और एक बिजनेस वमुन के रूप में जानी जाती हैं. हेमंत सोरेन-कल्पना सोरेन के दो बेटे निखिल और अंश हैं.
पिता शिबू सोरेन से मिले सीएम
ED की दबिश के बीच हेमंत सोरेन मोरहाबादी में अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. इसके पहले सीएम हेमंत दोपहर लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर अपने कांके रोड स्थित आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि वे सोमवार देर रात ही रांची पहुंच गए थे और किसी अज्ञात ठिकाने पर थे.
सोरेन की तलाश में ईडी सोमवार सुबह से दबिश दे रही थी. उनके दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन सहित कई ठिकानों पर उनकी तलाश की गई थी, लेकिन, वे नहीं मिले थे. उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने ईडी को सोमवार को ईमेल के जरिए भेजे पत्र में सूचित किया था कि वे बयान दर्ज कराने के लिए 31 जनवरी की दोपहर एक बजे अपने आवास पर उपलब्ध होंगे.
ईडी की ओर से दसवां समन मिलने के बाद सोरेन 27 जनवरी की शाम चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए थे. वह 28 जनवरी की रात करीब 11 बजे तक दिल्ली में शांति निकेतन स्थित अपने आवास पर थे. इसके बाद से वह अचानक लापता हो गए थे. सीएम के गायब रहने की खबरों के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को दिन के 11.30 बजे राज्य के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन तलब किया था. राज्यपाल ने उनसे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उनसे जानकारी ली थी.