RLP पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दो बार कराया कोरोना टेस्‍ट, एक रिपोर्ट पॉजिटिव और दूसरी निगेटिव, ट्वीट कर पूछा किसे सही माना जाए ?
सांसद हनुमान बेनीवाल की दो अलग -अलग रिपोर्ट (Photo Credits Twitter)

जयपुर: देश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच कोरोना के टेस्ट को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. कुछ इसी तरफ का एक मामला राजस्थान से आया है. जहां राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal ) ने जांच रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाया है. क्योंकि उन्होंने दो अलग- अलग जगह कोरोना की जांच करवाई तो अलग-अलग रिपोर्ट आई.

बेनीवाल ने अपने इन दोनों रिपोर्ट को ट्वीटर पर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'मैंने लोकसभा परिसर में कोरोना की जांच करवाई जो पॉजिटिव आई. उसके बाद मैंने जयपुर स्थित SMS मेडिकल में दूसरी जांच करवाई जो नेगेटिव आई, दोनों रिपोर्ट आपके साथ साझा कर रहा हूं, आखिर किस रिपोर्ट को सही माना जाए?' यह भी पढ़े: 17 MPs COVID-19 Positive: मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह समेत 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र से पहले कराया गया था टेस्ट

बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र आज यानी सोमवार से ही प्रारंभ हुआ है. सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कहा गया था कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवाकर ही सदन में आए. जिसके बाद ही लोगों को सदन में जाने के लिए अनुमति दी जाएगी. सत्र प्रारंभ होने के पहले कराए गए कोरोना टेस्‍ट में लोकसभा के 17 सांसद कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. खबरों के अनुसार कोरोना संक्रमित सांसदों में RLP के सांसद हनुमान बेनीवाल का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई