Rahul Gandhi Ask Modi Govt For Jobs: कहां गया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा? राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे तीखे सवाल

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार से देश के युवाओं के नौकरियों को लेकर सवाल पूछा है. राहुल गांधी ने लिखा जब देश का हर तीसरा युवा बेरोज़गारी का शिकार है, तब प्रधानमंत्री ने एक बार फिर उनके साथ बड़ा धोखा किया है.

Rahul Gandhi- Photo ANi

Rahul Gandhi Ask Modi Govt For Jobs: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार से देश के युवाओं के नौकरियों को लेकर सवाल पूछा है. राहुल गांधी ने लिखा जब देश का हर तीसरा युवा बेरोज़गारी का शिकार है, तब प्रधानमंत्री ने एक बार फिर उनके साथ बड़ा धोखा किया है. इस बार धोखा आम परिवार से आने वाले, 18-18 घंटे मेहनत करने वाले उन छात्रों के साथ है जो छोटे छोटे किराए के कमरों में रह कर बड़े सपने देखते हैं.

वहीं अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा,जहां रेलवे में लाखों पद खाली हैं, वहां 5 वर्षों के इंतजार के बाद मात्र 5696 पदों की भर्ती, प्रतियोगी छात्रों के साथ अन्याय है. रेलवे में भर्तियों को कम करने की नीति आखिर किसके फायदे के लिए बनाई जा रही है? कहां गया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा? कहां गया रेलवे का निजीकरण न करने का भरोसा? यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Ask Questions: बेरोजगारी और गिरता रुपया, राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे ये 10 सवाल

राहुल गांधी का ट्वीट:

राहुल गांधी ने वही आगे लिखा एक बात बिल्कुल साफ है - मोदी की गारंटी, युवाओं के लिए खतरे की घंटी है. हमें उनके हक़, उनके साथ न्याय के लिए आवाज़ उठानी ही होगी.

Share Now

\