पत्नी से हुआ झगड़ा तो मेट्रो के सामने कूदा शख्स, हुई मौत

गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर पति और पत्नी में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि राजेश ने सामने से आ रही मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

पत्नी से झगड़ा होने के बाद नोएडा की गोल्फ सिटी मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह करीब 8:40 की है. सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की उम्र करीब 47 वर्ष है और उसकी पहचान राजेश के रूप में हुई है और वह हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है. जांच में पता चला है कि राजेश अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था. यह भी पढ़ें: हैवानियत की हदें पार, बेटे ने पिता के कपड़े उतार सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

तभी गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर पति और पत्नी में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि राजेश ने सामने से आ रही मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

राजेश सूरजपुर में स्थित एमआरएफ टायर कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. मिली जानकारी के अनुसार राजेश ने गुस्से में आकर मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या की है.

Share Now

\