सुषमा स्वराज की वजह से हामिद निहाल अंसारी के घर 6 साल बाद मनी थी ईद, पाक के जेल में थे बंद
सुषमा स्वराज व हामिद निहाल अंसारी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के एम्स अस्पताल निधन हो गया. उनके निधन के बाद से पूरे देश में शोक हैं. हर कोई उनके काम को लेकर तारीफ कर रहा है. चाहे वह विदेशों में फंसे भारतीयों को सही सलामत भारत वापसी करवाना. या फिर पाकिस्तान की जेल में बंद हामिद निहाल अंसारी (Hamid Nihal Ansari) हो. जिसके घर में पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में 6 साल से बंद होने पर ईद नहीं मनी थी. लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल के बाद ही हामिद निहाल अंसारी को पाकिस्तान से रिहा करवाया गया.जिसके बाद हामिद के घर खुशियों की ईद मनी.

पाकिस्तान की जेल से रिहा होने के बाद हामिद निहाल अंसारी अपने माता पिता के साथ पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा करने के लिए दिल्ली पहुंचा. जिसके बाद वह उनकी कदमो पर गिर गया. हम आपको 2018 में हामिद को रिहा होने के बाद सुषमा स्वराज के मुलाकत का एक पुराना वीडियो दिखा रहे हैं. जिस वीडियो में देख सकते है कि वह और उनकी मां सुषमा स्वराज से मिलने के बाद अपने आंख के आसूं रोक नहीं पाए और सुषमा स्वराज को पकड़ कर रोने लगे. यह भी पढ़े: 6 साल बाद वतन लौटे मुंबई निवासी हामिद निहाल अंसारी, जासूसी के आरोप में पाकिस्तान के जेल में थे कैद

देखें वीडियो:

हामिद अफगानिस्तान के रास्ते पहुंचा था पाकिस्तान

मुंबई के अंधेरी में रहने वाला हामिद निहाल अंसारी पेशे से इंजीनियर है. जो 12 नवंबर 2012 को अफगानिस्तान के रास्ते अवैध रूप से पाकिस्तान में अपनी फेसबुक पर बनी प्रेमिका से मिलने गया था. पाकिस्तान में दाखिल होने के कुछ दिनों बाद ही उसे को हाट शहर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तान ने हामिद को किसी भी तरह की दूतावास संबंधी सहायता देने से मना कर दिया साथ ही उसके माता-पिता को भी मिलने नहीं दिया. जिसके बाद परिवार वालों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकत किया. जिनके पहले के बाद हामिद अंसारी पाकिस्तान की जेल से रिहा हो पाया.

गौरतलब हो कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सिर्फ मुंबई के रहने वाले हामिद निहाल अंसारी को पाकिस्तान की जेल रिहा करवाने को लेकर ही सिर्फ याद नहीं किया जायेगा. बल्कि उन्होंने विदेश में फंसे सैकड़ों भारतीयों को उन्होंने सही सलामत वतन वापसी करवाई थी. आपको बता दें सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद दिल्ली में किया जाएगा.