WhatsApp का नया वॉइस मैसेज रिकॉर्डिंग फीचर iOS बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च, अब ट्रांसक्रिप्शन पर मिलेगा ज्यादा कंट्रोल
WhatsApp New Feature Update : व्हाट्सएप ने iOS बीटा यूज़र्स के लिए नया वॉइस मैसेज रिकॉर्डिंग फीचर लॉन्च किया है, जिसमें ट्रांसक्रिप्शन को ऑटोमैटिक या मैनुअल चुनने का विकल्प मिलेगा. अब यूज़र्स सिर्फ एक टैप से वॉइस रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं, जिससे लंबी रिकॉर्डिंग करना और भी आसान हो गया है.
WhatsApp New Feature Update : व्हाट्सएप ने आईओएस (iOS) बीटा यूज़र्स के लिए एक नया और उपयोगी फीचर लॉन्च किया है, जो वॉइस मैसेज रिकॉर्डिंग (Voice Message Recording) के अनुभव को और बेहतर बनाएगा. इस फीचर का नाम ‘वॉइस मैसेज रिकॉर्डिंग फीचर’ है, जिसे व्हाट्सएप के बीटा वर्ज़न 25.12.10.70 के जरिए आईओएस डिवाइसेज़ पर पेश किया गया है.
इस नए अपडेट के जरिए अब बीटा टेस्टर्स यह तय कर सकते हैं, कि वॉइस मैसेज की ट्रांसक्रिप्शन (Transcription) यानी, ऑडियो को टेक्स्ट में बदलने की प्रक्रिया को ऑटोमैटिक (Automatic) रखना है या मैनुअल (Manual). पहले यह प्रक्रिया अपने आप होती थी, लेकिन अब यूज़र्स को इसे नियंत्रित करने का विकल्प मिलेगा.
यह भी पढ़े-व्हाट्सएप ने फरवरी के दौरान भारत में 97 लाख खातों पर रोक लगाई
क्या है नया?
रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर के ज़रिए व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजना अब पहले से ज़्यादा आसान और तेज़ हो जाएगा. पहले यूज़र्स को वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए बटन को लगातार दबाकर रखना या स्लाइड करना पड़ता था. लेकिन नए अपडेट के तहत अब यह प्रक्रिया और भी सरल हो गई है. अब यूज़र केवल एक बार टैप करके वॉइस रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं. इसका मतलब यह है, कि लंबे ऑडियो मैसेज भेजने के लिए अब किसी अतिरिक्त जेस्चर (Gesture) की ज़रूरत नहीं होगी. यह बदलाव भले ही छोटा हो, लेकिन यह रोज़मर्रा की बातचीत को कहीं ज़्यादा सहज और सुविधाजनक बना देगा.
पुराने और नए फीचर में अंतर
| पहले | अब (नए फीचर में) |
| बटन को दबाकर रखना पड़ता था या स्लाइड करना होता था. | अब सिर्फ एक टैप से रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है. |
| वॉइस ट्रांसक्रिप्शन अपने आप होता था. | अब यूज़र खुद तय कर सकते हैं, कि ट्रांसक्रिप्शन ऑटोमैटिक हो या मैनुअल. |
अन्य अपडेट्स भी शामिल
इसके साथ ही व्हाट्सएप ने आईओएस बीटा यूज़र्स के लिए और भी कई फीचर्स जोड़े हैं, जैसे:
- डिलीट किए गए मैसेज को कोटेड रिप्लाई (Quoted Replies) से हटाने की सुविधा.
- डेडिकेटेड चैनल्स (Dedicated Channels, मीडिया और लिंक तक आसान पहुंच.
कहां मिलेगा यह फीचर?
यह नया फीचर फिलहाल सिर्फ आईओएस के बीटा यूज़र्स के लिए टेस्टफ़्लाइट ऐप (TestFlight App) के ज़रिए उपलब्ध है. इसका मतलब है, कि आम यूज़र्स को यह फीचर कुछ समय बाद फाइनल अपडेट के तहत मिलेगा.