8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग लागू होने पर कितनी होगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? जानिए कैलकुलेशन
8th Pay Commission

8th Pay Commission News: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का ऐलान कर सकती है. इसको लेकर मंत्रालय स्तर पर गंभीर मंथन चल रहा है, और चर्चाएं अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी हैं. माना जा रहा है, कि सरकार जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लगा सकती है.

सरकार ने जनवरी 2025 में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से आयोग का गठन नहीं हुआ है. उम्मीद की जा रही है, कि जून 2025 के आखिरी सप्ताह तक 8वें वेतन आयोग का गठन किया जा सकता है. इसके लागू होने के बाद देश के करीब 1.25 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा.

सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी?

अब सवाल उठता है, कि आखिर कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी? रिपोर्ट्स की मानें तो 8वें वेतन आयोग के लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये तक हो सकती है. इसका आधार होगा फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor), जो वेतन निर्धारण का एक प्रमुख मानदंड होता है.

क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?

फिटमेंट फैक्टर दरअसल एक गुणक (Multiplier) होता है, जिससे कर्मचारियों की वर्तमान सैलरी को गुणा करके नई सैलरी तय की जाती है. उदाहरण के तौर पर, अगर वर्तमान में किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, और फिटमेंट फैक्टर 2.86 है, तो नई सैलरी होगी 18,000 रुपये x 2.86 = 51,480 रुपये. यही वजह है, कि फिटमेंट फैक्टर को सैलरी बढ़ोतरी का मुख्य आधार माना जाता है.

कब से लागू हो सकता है नया वेतन आयोग?

रिपोर्ट के मुताबिक, 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है. दरअसल, 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को अपने 10 साल पूरे कर रहा है. भारत में यह परंपरा रही है, कि हर दस साल में एक नया वेतन आयोग लागू किया जाता है. ऐसे में अगर सरकार इसी परंपरा को आगे बढ़ाती है, तो 8वां वेतन आयोग 2026 की शुरुआत से लागू हो सकता है.

कर्मचारी बढ़ती महंगाई के बीच राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं

केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी इस खबर से खासे उत्साहित हैं. लगातार बढ़ती महंगाई और जीवन-यापन की लागत को देखते हुए कर्मचारियों को इस बार सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है. अगर 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होती हैं, तो यह लाखों परिवारों के लिए राहत की बड़ी सौगात बन सकती है.