Sonali Phogat Case में क्या छुपा रहा सुधीर सांगवान? पुलिस को बताया लॉकर का गलत पासवर्ड

सुधीर सांगवान ने वीडियो कॉल पर पूछताछ में दो पासवर्ड बताए थे. इसमें एक पासवर्ड 3 डिजिट और दूसरा 6 डिटिज का था. हालांकि इन दोनों पासवर्ड से लॉकर नहीं खुला.

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सोनाली के सहयोगी सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) को सोनाली के लॉकर का पासवर्ड पता था. इसके बावजूद उसने गोवा पुलिस को उसने गलत पासवर्ड बताए थे. Video: चौकीदारों का सीरियल किलर बनना चाहता था गैंगस्टर, KGF 2 के रॉकी भाई से था प्रभावित

सुधीर सांगवान ने वीडियो कॉल पर पूछताछ में दो पासवर्ड बताए थे. इसमें एक पासवर्ड 3 डिजिट और दूसरा 6 डिटिज का था. हालांकि इन दोनों पासवर्ड से लॉकर नहीं खुला. इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में लॉकर को सील कर दिया है.

गोवा पुलिस को सोनाली फोगाट की तीन डायरी मिली हैं. परिवार के सदस्यों के मुताबिक, इन डायरियों में सिर्फ सोनाली फोगाट के भाषण, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन नंबर और कुछ खर्चों का लेखा-जोखा है.

इससे पहले गोवा पुलिस ने खुलासा किया था कि सोनाली की करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी पर सुधीर की पैनी नजर थी. वो हर कीमत पर सोनाली का एक फार्महाउस 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था. वह सिर्प 60 हजार रुपये हर साल देकर ये डील करना चाहता था. सोनाली फोगाट का ये फार्महाउस 6.5 एकड़ में फैला हुआ है जिसकी मॉर्केट वैल्यू 6 से 7 करोड़ के बीच है.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या करोड़ों की प्रॉपर्टी के लिए उनकी हत्या तो नहीं करवा दी गई? सुधीर सांगवान पर सोनाली को ड्रग्स देने का भी आरोप है. गोवा पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि सोनाली को कोई नशीला पदार्थ दिया जा रहा है. एक और फुटेज सामने आया है जिसमें सोनाली को कही पर लेकर जाया जा रहा है.

पुलिस ने मामले में सुधीर, उसके साथी सुखविंदर और ड्रग डीलर रामा को गिरफ्तार किया है. कर्ली क्लब का मालिक भी पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्य इस मामले में सीबीआई जांच करवाने पर खड़े हुए हैं.

Share Now

\