What Is a Rabbit’s Favourite Food?: क्या आप भी यही सोचते हैं कि खरगोश का फेवरेट खाना गाजर होता है? अगर हां, तो जरा रुकिए और दोबारा सोचिए! क्योंकि गूगल के नए “Search Googly” सवाल ने इसी भरोसे को हिला दिया है. पॉप कल्चर और कार्टूनों की वजह से हमें बरसों से यही सिखाया गया है कि खरगोश गाजर खाते हैं, लेकिन असलियत कुछ और ही है. गूगल का ‘Googly’ कैंपेन दरअसल एक मजेदार ट्रिविया सीरीज है, जो रोज एक ऐसा सवाल पूछता है जो सुनने में आसान लगता है, लेकिन जवाब चौंका देता है.
ठीक वैसे ही जैसे क्रिकेट में ‘गुगली’ गेंद बल्लेबाज को चकमा दे देती है, वैसे ही ये सवाल भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं.
ये भी पढें: Today’s Googly: क्या सुबह उठने पर हमारी ऊंचाई थोड़ी बढ़ी हुई होती है? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप
खरगोश को ज्यादा गाजर क्यों नहीं खिलाना चाहिए?
खरगोश की सबसे पसंदीदा चीज गाजर नहीं, असल में सूखी घास और हरा चारा है. यही नहीं, उनके डाइट का 80% हिस्सा सूखी घास और हरे पत्तों से बना होता है. ये न सिर्फ उनकी पाचन क्रिया को ठीक रखता है, बल्कि दांतों की बढ़त को भी कंट्रोल करता है. खरगोशों को ताजी हरी पत्तेदार सब्जियां, हर्ब्स और कभी-कभी फल भी पसंद आते हैं, लेकिन अगर उन्हें सिर्फ गाजर दी जाए, तो वो बीमार भी पड़ सकते हैं.
गाजर में बहुत ज्यादा शुगर होती है, जो खरगोशों के लिए हेल्दी नहीं मानी जाती. इसीलिए पेट्स रखने वालों को सलाह दी जाती है कि गाजर एक ट्रीट की तरह कभी-कभी ही दी जाए, न कि रोजाना खाना.
Google Googly सवालों की खास बात
गूगल का “Search Googly” एक तरह की लर्निंग ट्रिविया है जो रोज़ाना यूजर्स से एक ऐसा सवाल पूछता है जो सुनने में आसान लगे, लेकिन सोच बदल दे. इस कैंपेन की खास बात ये है कि इसमें करीब 50 ऐसे सवाल हैं, जो यूजर्स की नॉलेज को हल्के-फुल्के अंदाज में टेस्ट करते हैं.
क्रिकेटप्रेमी देशों में ये और भी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, क्योंकि 'Googly' शब्द खुद क्रिकेट की दुनिया से आया है. यानी ऐसा गेंद जो अचानक दिशा बदलकर बल्लेबाज को चौंका दे. गूगल का मकसद भी यही है कि मजे के साथ जानकारी देना और आपकी सोच को एक नया मोड़ देना.
अगली बार सही जवाब देने की कोशिश करें
तो अगली बार जब किसी से पूछा जाए – “खरगोश क्या खाता है?” तो गाजर कहने से पहले जरा रुकिएगा, क्योंकि असली जवाब है – सूखी घास और हरा चारा.










QuickLY