Western Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! शादियों के सीजन में 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा वेस्टर्न रेलवे, मुंबई-गुजरात जाने वालों को मिलेगी राहत
वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई-गुजरात से यूपी-बिहार और यूपी-बिहार से मुंबई-गुजरात आने-जाने वाले यात्रियों के लिए 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें 25 अप्रैल से रवाना होंगी.
Western Railway: वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई-गुजरात से यूपी-बिहार और यूपी-बिहार से मुंबई-गुजरात आने-जाने वाले यात्रियों के लिए 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें 25 अप्रैल से रवाना होंगी. इनमें एक एक मुंबई और तीन ट्रेनें गुजरात के स्टेशनों के लिए रहेंगी. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हीटवेव को देखते हुए यात्रियों को आराम से उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए यह कोशिश की जा रही है.
25 अप्रैल, 2024 से ट्रेन संख्या- 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस - दानापुर - रतलाम स्पेशल, 09029/09030, 09115/09116 उधना-छपरा स्पेशल (अनारक्षित), 09137/09138 वापी – भागलपुर – रतलाम स्पेशल और ट्रेन संख्या 09477/09478 साबरमती - पटना स्पेशल की बुकिंग रेलवे के सभी टिकट काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: सेकेंड एसी कोच में जनरल बोगी जैसी भीड़! वायरल वीडियो के दावे का रेलवे ने किया खंडन
1- ट्रेन संख्या 09029/09030: यह ट्रेन 25 अप्रैल, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 10.55 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09030 दानापुर-रतलाम स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को दानापुर से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी.
2- ट्रेन संख्या 09115/09116: यह ट्रेन 25 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे छपरा पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09116 छपरा-उधना स्पेशल शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को 23.00 बजे छपरा से रवाना होगी और रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को 08.00 बजे उधना पहुंचेगी.
3- ट्रेन संख्या 09137/09138: यह ट्रेन 25 अप्रैल, 2024 को 22.00 बजे वापी से रवाना होगी और शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 12.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09138 भागलपुर – रतलाम स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को भागलपुर से 15.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे रतलाम पहुंचेगी.
4- ट्रेन संख्या 09477/09478: यह 25 अप्रैल, 2024 को साबरमती से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 08.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09478 पटना - साबरमती स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को पटना से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.40 बजे साबरमती पहुंचेगी.