अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश में हैं और वो भी रेलवे में तो आपका इंतेजार हुआ ख़त्म. आपके लिए खुशखबरी है, वेस्टर्न रेलवे के रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन मंगाया है. ये भर्तियां कुल 5718 पदों के लिए है, कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 9 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी नंबरों के साथ दसवीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदनकर्ता के पास ट्रेड में एनसीवीटी (NCVT) या एससीवीटी SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना जरुरी है.
आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. समान वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और एससी(SSC)/एसटी(ST)/दिव्यांग(disabled)/महिलाओं के लिए निशुल्क आवेदन है.
इन पदों पर सफल उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं और आईटीआई में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए www.rrc-wr.com पर जाएं. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 9 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 10 दिसंबर 2018 और ख़त्म होने की तारीख 8 जनवरी 2019 है.