गुजरात में बारिश का कहर, अहमदाबाद और राजकोट में पटरियां पानी में डूबी, पश्चिम रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें

गुजरात के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है. कई गांवों का संपर्क टूट चूका है. बारिश नहीं थमा तो आने वाले समय में लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. इस बीच पश्चिम रेलवे ने गांधीधाम से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

भीषण बारिश के बाद पानी में डूबी पटरियां (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: गुजरात (Gujarat) के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है. कई गांवों का संपर्क टूट चूका है. बारिश नहीं थमा तो आने वाले समय में लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. इस बीच पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने गांधीधाम (Gandhidham) से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने यह कदम पटरियों पर पानी भरने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अहमदाबाद और राजकोट डिवीजनों में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और जल जमाव के कारण यह फैसला लिया है. पश्चिम रेलवे ने गांधीधाम से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि हावड़ा और कामाख्या ट्रेनों को कल सुबह पुनर्निर्धारित किया गया है.

कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट-

पश्चिम रेलवे ने बयान जारी कर कहा कि जहां भी पटरियां पानी में डूबी हुई है वहां रेल कर्मचारी अमुजुद है और ट्रेनों की तत्काल बहाली के काम में जुटे हुए है. फिलहाल हर स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है. 486 मिमी बारिश के कारण दहिसरा-नवलखी खंड के बीच पटरियां पानी में डूब गई है.

गौरतलब हो कि शुक्रवार देर रात राज्य के नडियाद शहर में भारी बारिश के बीच ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में दबने से एक वर्षीय बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद इमारत के मलबे में नौ लोग दबे थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और पांच लोगों को बचा लिया गया है. सभी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. करीब सात घंटे तक चले राहत और बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और फायरब्रिगेड की कई टीमों ने हिस्सा लिया.

Share Now

\