West Bengal Visva Bharati University: पश्चिम बंगाल के विश्व भारती यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ का मामला, संस्थान ने सीबीआई जांच की मांग की
पश्चिम बंगाल के पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय को सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह वहां किसी भी तरह का निर्माण नहीं चाहती हैं. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को विश्व भारती परिसर में हंगामा हुआ. बड़ी संख्या में यहां जुटे लोगों ने पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. जिस तोड़फोड़ की घटना को लेकर विश्व भारती यूनिवर्सिटी ने सीबीआई की मांग की है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय (Visva Bharati University) को सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह वहां किसी भी तरह का निर्माण नहीं चाहती हैं. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को विश्व भारती परिसर में हंगामा हुआ. जिसके बाद बड़ी संख्या में यहां जुटे लोगों ने पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. जिस तोड़फोड़ की घटना को लेकर विश्व भारती यूनिवर्सिटी ने सीबीआई जांच की मांग की है.
वहीं इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में लाने का फैसला किया जो इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं. विश्वविद्यालय ने स्थिति सुधरने तक परिसर को बंद रखने का निर्णय लिया है. हालांकि प्रवेश, परीक्षा प्रक्रिया और आपात सेवाओं का ध्यान रखा जाएगा. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की गाड़ी पर हमला, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
वहीं इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हिंसा की निंदा की. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह वहां किसी भी तरह का निर्माण नहीं चाहती हैं. घटना को लेकर सूत्रों का कहना है कि सोमवार को करीब 4,000 लोग शांति निकेतन परिसर के पास पहुंचे और अचानक अंदर दाखिल हो गए. उन्होंने संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया और जेसीबी की मदद से विश्वविद्यालय के एक दरवाजे को गिराना शुरू कर दिया. जिसके बाद बवाल मच गया. (इनपुट भाषा)