पश्चिम बंगाल: राजनीतिक बवाल के बीच PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिले राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी, मौजूदा हालात की दी जानकारी
राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात (File Photo)

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से फिर शुरू हुई खूनी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को हुई ताजा हिंसा में करीब आठ लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि दर्जनभर लोग लापता बताए जा रहे है. इन सबके बीच सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की.

मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल के राज्यपाल ने पीएम मोदी को सूबे की मौजूदा स्थिति से अवगत करवाया. राज्यपाल केशरी नाथ ने मुलाकात के बाद न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से उनकी मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी. राज्यपाल ने आगे बताया कि इस दौरान उन्होंने राज्य की सामान्य स्थिति से अवगत कराया.

यह भी पढ़े- कार्यकर्ताओं की हत्या पर भड़की बीजेपी, निकलेगी धिक्कार जुलूस

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा में राज्य स्तरीय प्रशासनिक समीक्षा बैठक कर रही हैं. इससे पहले ममता बनर्जी की सरकार ने केन्द्र को एक पत्र लिख कर कहा था कि राज्य में लोकसभा चुनाव के बाद झड़प की छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा में शनिवार को आठ लोगों के मारे जाने के बाद केंद्र ने कल एडवाइजरी जारी की थी. जिस पर राज्य सरकार ने यह जवाब दिया है.

गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसा को लेकर माहौल काफी गर्म है. केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा को लेकर गहरी चिंता जताई है. केंद्र ने एडवाइजरी जारी कर हिंसा को राज्य सरकार की नाकामी करार दिया था. पश्चिम बंगाल सरकार को दिये एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन बनाये रखने को कहा.

सूबे के 24 परगना जिले के बशीरहाट (Basirhat) में शनिवार को बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. बीजेपी के पांच और टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. बीजेपी ने इस हिंसा के विरोध में सोमवार को 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया है. और आज के दिन काला दिवस के तौर पर मना रही है. साथ ही बीजेपी 12 जून को कोलकाता में वेलिंगन स्क्वायर से लालबाजार तक धिक्कार जुलूस निकालेगी.