कोलकाता, 22 नवंबर : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को एक देशी बम विस्फोट में तीन बच्चे घायल हो गए. घटना फरक्का थाना क्षेत्र के इमामनगर में घटी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्चे - एहदीना परवीन, महमूदा खातून और वसीम शेख - गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें पास के जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाके के स्थानीय लोगों के अनुसार, यह देशी बम तब फटा, जब बच्चे इसे गेंद समझकर इससे खेल रहे थे. पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी है. इलाके में तनाव फैल गया है. एक महीने से अधिक समय में यह इस तरह की दूसरी घटना है. यह भी पढ़ें : Music Album on ‘Ram Rajya’: ‘राम राज्य’ पर म्यूजिक एल्बम जल्द होगा रिलीज
6 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में एक देशी बम विस्फोट में पांच बच्चे घायल हो गये थे. बच्चों को कई देशी बम मिले और वे उन्हें गेंद समझकर खेलने लगे जो फट गया.













QuickLY