West Bengal Shocker: हावड़ा में अवैध शराब के अड्डे के खिलाफ आवाज उठाने पर युवक की हत्या

रिपोर्ट के अनुसार, हावड़ा जिला हाल ही में गलत कारणों से सुर्खियों में रहा है. महज चार दिन पहले एक 35 वर्षीय व्यक्ति को दो स्थानीय गुंडों ने हत्या कर दी थी. स्थानीय गुंडों ने व्यक्ति की हत्या उस समय की जब उसने अपनी बेटी से छेड़छाड़ को रोकने की कोशिश की थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता: हावड़ा (Howrah) जिले के नजीरगंज इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई. पीड़ित की पहचान नेपाली पारा निवासी रोबी राय (Robi Rai) के रूप में हुई है. राय का शव शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे से बरामद किया गया है. परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि राय गुरुवार की देर शाम सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) का जश्न मनाने के लिए पास के एक टेकअवे ज्वाइंट से खाना खरीदने निकला था. हालांकि, वह वापस नहीं लौटा और शुक्रवार की सुबह उसका शव मिला.

उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में एक अवैध शराब-जुए के स्थान का विरोध करने पर राय की हत्या कर दी गई. शव मिलने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. Indus Water Treaty: भारत ने सिंधु जल संधि पर संशोधन के लिए पाकिस्तान को दिया नोटिस, जानें क्या है मामला

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह स्थानीय असामाजिक तत्वों की करतूत थी जो इलाके में एक अवैध शराब-सह-जुआ स्थल पर इकट्ठा होते थे. स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अवैध शराब के अड्डे को बंद करने की बार-बार अपील करने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे के सुराग के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, हावड़ा जिला हाल ही में गलत कारणों से सुर्खियों में रहा है. महज चार दिन पहले एक 35 वर्षीय व्यक्ति को दो स्थानीय गुंडों ने हत्या कर दी थी. स्थानीय गुंडों ने व्यक्ति की हत्या उस समय की जब उसने अपनी बेटी से छेड़छाड़ को रोकने की कोशिश की थी. पुलिस ने बाद में दोनों आरोपियों को संबंधित धारओं के तहत गिरफ्तार कर लिया.

Share Now

\