Durga Puja 2021: कोलकाता में सेक्स वर्करों ने इस अंदाज में की माँ दुर्गा की पूजा, सिंदूर खेला और धुनुची नृत्य भी किया
Durga Puja 2021: देश भर में हर्षोल्लास से नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में भी माँ दुर्गा (Durga Puja) के पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. त्यौहार के अंतिम दिन कोलकाता (Kolkata) में सेक्स वर्करों (Sex Workers) ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की. इसके साथ उन्होंने सिंदुर खेला और धुनुची नृत्य भी किया.
Durga Puja 2021: देश भर में हर्षोल्लास से नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में भी माँ दुर्गा (Durga Puja) के पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. त्यौहार के अंतिम दिन कोलकाता (Kolkata) में सेक्स वर्करों (Sex Workers) ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की. इसके साथ उन्होंने सिंदुर खेला और धुनुची नृत्य भी किया.
ऐसी मान्यता है कि, दुर्गा पूजा के लिए वैश्यालय के आंगन से लाई गई मिट्टी को शुभ माना जाता है. वहीं राज्या का सोनागाछी काफी बदनाम इलाका है, लेकिन इलाके में यहां की सेक्स वर्करों के लिए दुर्गा पूजा के पंडाल को खास तौर पर तैयार किया जाता है और उसे सजाया जाता. इस दुर्गा पूजा पंडाल की भव्यता देखते ही बनती है.
बता दें कि ऐशिया का सबसे बड़ा रेडलाइट एरिया माना जाने वाला पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर सोनागाछी इलाका दुर्गा पूजा के लिए भी काफी फेमस है. यहां करीब 10 हजार सेक्स वर्कर्स का घर है. इस इलाके के पूजा पंडाल की अपनी मान्यताएं हैं.