पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस पर हमला, भीड़ ने किया पथराव और फेंकी बोतलें

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मंगलवार शाम को भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद मामला शांत और काबू कराने कराने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाना पड़ा. भीड़ द्वारा किए गए इस हमले में कई पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटने के लिए कहा, इस दौरान वहां पर इकठ्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 300 लोगों की भीड़ बाजार में एक जगह पर इकट्ठी हुई थी. फिलहाल घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद है.

हंगामे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ट्विटर )

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हावड़ा के टिक्कीपारा में मंगलवार शाम को भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद मामला शांत और काबू करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाना पड़ा. भीड़ द्वारा किए गए इस हमले में कई पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटने के लिए कहा, इस दौरान वहां पर इकठ्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 300 लोगों की भीड़ बाजार में एक जगह पर इकट्ठी हुई थी. फिलहाल घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद है.

ट्वीटर पर शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोगों की भीड़ गलियों में दौड़ रही है और हमला कर रहे हैं. वीडियो में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं भीड़ में तकरीबन 300 से ज्यादा लोग इस दौरान इकठ्ठा थे. पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को एक सूची जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर कोलकाता समेत चार जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, उत्तर 24 परगना और ईस्ट मेदिनिपुर को रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं शहर के 287 इलाकों की पहचान निरुद्ध क्षेत्र के तौर पर की गई है.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल ही नहीं देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की खबरें आ चुकी है. कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सामूहिक नमाज में शामिल होने जा रहे लोगों को रोकने गई पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share Now

\