लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हावड़ा के टिक्कीपारा में मंगलवार शाम को भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद मामला शांत और काबू करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाना पड़ा. भीड़ द्वारा किए गए इस हमले में कई पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटने के लिए कहा, इस दौरान वहां पर इकठ्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 300 लोगों की भीड़ बाजार में एक जगह पर इकट्ठी हुई थी. फिलहाल घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद है.
ट्वीटर पर शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोगों की भीड़ गलियों में दौड़ रही है और हमला कर रहे हैं. वीडियो में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं भीड़ में तकरीबन 300 से ज्यादा लोग इस दौरान इकठ्ठा थे. पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को एक सूची जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर कोलकाता समेत चार जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, उत्तर 24 परगना और ईस्ट मेदिनिपुर को रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं शहर के 287 इलाकों की पहचान निरुद्ध क्षेत्र के तौर पर की गई है.
Scary visuals coming in from Tikiapara Howrah. #CovidWarriors attacked by mob there. Howrah is a Red Zone. Let Good Sense prevail. pic.twitter.com/Z3sGPMdzDP
— Mayukh Ranjan Ghosh (@mayukhrghosh) April 28, 2020
ANI का ट्वीट:-
WB: A crowd, which had gathered at a market place in Tikiapara of Howrah today - defying the lockdown, attacked Police personnel & pelted stones at them when they asked the crowd to return to their homes. 2 police personnel injured. Heavy Police force & RAF deployed in the area. pic.twitter.com/Bnu0Cj1K5o
— ANI (@ANI) April 28, 2020
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल ही नहीं देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की खबरें आ चुकी है. कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सामूहिक नमाज में शामिल होने जा रहे लोगों को रोकने गई पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.